Tigmanshu Dhulia Love Story: डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, स्क्रीन राइटर… तिग्मांशु धूलिया के एक नाम में ये तमाम किरदार समाए हुए हैं. तिग्मांशु लीक से हटकर फ़िल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. ‘हासिल’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘पान सिंह तोमर’ जैसी ज़बरदस्त फ़िल्में वो बना चुके हैं. हालांकि, आज हम बात तिग्मांशु की फ़िल्मी दुनिया की नहीं, बल्क़ि रियल लाइफ़ लव स्टोरी की करेंगे. वो प्यार, जिसको शादी का मुकाम देने के लिए उन्हें अपने Hip Bone का X-ray कराना पड़ा था. (Tigmanshu Dhulia Wife Tulika)

पड़ोस में लगा बैठे दिल

तिग्मांशु धूलिया की पत्नी का नाम तूलिका है. प्रयागराज में दोनों एक-दूसरे के अड़ोस-पड़ोस में रहते थे. 8वीं क्लास में ही उन्हें तूलिका से मोहब्बत हो गई थी. शुरुआत बत्तियां जलाने-बुझाने के इशारे से हुई और कुछ ही दिनों में ख़तों के ज़रिए दिलों के हाल बयां होने लगे.

हालांकि, बाद में तिग्मांशु नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में आ गए. दिल्ली में रह कर भी उनका प्यार कम नहीं हुआ और चिट्ठियों की ज़रिए बातचीत जारी रही.

Tigmanshu Dhulia Love Story

घर से भाग कर बनाया शादी का प्लान

जिस वक़्त तिग्मांशू दिल्ली में थे, उसी दौरान तूलिका की शादी के लिए रिश्ते ढूंढे जाने लगे. फिर एक इंजीनियर से तूलिका के घरवालों ने उनका रिश्ता तय कर दिया. सगाई होने वाली थी कि इससे पहले ही तूलिका घर से निकल कर दिल्ली में तिग्मांशु के पास पहुंच गईं. शुरू में उन्हें तूलिका का घर से यूं भागकर आने का फैसला पसंद नहीं आया. मगर दोस्तों के समझाने पर वो शादी करने को तैयार हुए.

शादी के लिए करवाना पड़ा Hip Bone का X-ray

साल 1989 में तूलिका भाग कर तिग्मांशु के पास आई थीं. उस वक़्त तिग्मांशु की उम्र महज़ 21-22 साल रही होगी. NSD में उनका थर्ड ईयर था. नौकरी का तो सवाल ही नहीं था. ऊपर से जेब में भी महज़ 40 रुपये पड़े थे.

ऐसे में तिग्मांशु की हालत टाइट थी. वो तूलिका को लेकर एक्टर संजय मिश्रा के दिल्ली वाले घर पहुंचे. ख़ैर, तय हुआ शादी करने का. जगह डिसाइड हुई कनॉट प्लेस का आर्य समाज मंदिर.

मगर लोचा ये कि तिग्मांशु के पास बर्थ सर्टिफ़िकेट ही नहीं था. क्योंकि, शादी करने के लिए उसे लगाना ही पड़ता है. किसी ने उन्हें बताया कि अगर Hip Bone का X-ray करा लो तो उम्र पता चल जाती है. वो बर्थ सर्टिफ़िकेट की जगह लग जाएगा.

बस उसके बाद तिग्मांशु सफ़दरजंग अस्पताल पहुंच गए. रात में उन्होंने X-ray कराया और फिर दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. इस तरह तिग्मांशु के बचपन का प्यार मुकम्मल हुआ. हालांकि, शुरुआत में दोनों के परिवार वाले इस शादी से नाराज़ रहे थे. लेकिन, धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया.

ये भी पढ़ें: SRK Bad Habits: शाहरुख़ ख़ान की वो 6 बुरी आदतें, जिन्हें वो अकेले ही करना पसंद करते हैं