सोशल मीडिया के दौर में कौन, कब और कैसे फ़ेमस हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. डांसिंग अंकल हो या फिर रानू मंडल, सोशल मीडिया ने इन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था.  

ndtv

बीते ज़माने की मशहूर अदाकारा मधुबाला की ख़ूबसूरती का आज भी हर कोई दीवाना है, लेकिन इन दिनों TikTok की मधुबाला ने अपनी ख़ूबसूरती से सबके होश उड़ा रखे हैं.  

jagran

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टीवी एक्ट्रेस का TikTok वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को दिग्गज़ एक्ट्रेस मधुबाला की याद आ गई. सोशल मीडिया पर लोग इस एक्ट्रेस की मधुबाला से तुलना कर रहे हैं. 

indiatvnews

इस एक्ट्रेस का नाम प्रियंका कंडवाल है. ये ख़ूबसूरत एक्ट्रेस उत्तराखंड से हैं. प्रियंका टीवी की दुनिया में नई नहीं हैं. वो अब तक ‘पवित्र रिश्ता’, ‘जाना न दिल से दूर’ और ‘मरियम ख़ान रिपोर्टिंग लाइव’ जैसे कई मशहूर टीवी शो में काम कर चुकी हैं.  

newstracklive

इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका के कई TikTok वीडियोज़ ख़ूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में वो मधुबाला के गाने गा रही हैं. प्रियंका काफ़ी हद तक मधुबाला जैसी दिख भी रही हैं. उनकी मुस्कान भी काफ़ी हद तक मधुबाला से मिलती है. इस दौरान प्रियंका के हर वीडियो में पहनावे से लेकर अंदाज़ हर चीज़ मधुबाला की तरह ही होती है.  

प्रियंका कंडवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है-  

वीडियो में फ़ैन कह रहा है- ‘हिरोइन दिख रही हो हिरोइन, मधुबाला दिख रही हो…   

प्रियंका-  मधुबाला! ‘या अल्लाह, सही बोल हो?  

फ़ैन- कला टीका लगा लो, कला टीका…   

प्रियंका- सही मैं लगा लूं क्या? ऐसा क्या? इतनी अच्छी लग रही हूं मैं?  

फ़ैन- अगर काजल नहीं मिला तो चूल्हे की कालिख लगा लेना, लेकिन लगाना ज़रूर, नज़र नहीं लगेगी  

प्रियंका- उतनी अच्छी दिख रही हूं क्या? 

View this post on Instagram

🙈

A post shared by Priyanka Kandwal (@priyankakandwal) on

आप भी देखिये TikTok की इस मधुबाला के अलग-अलग अंदाज़