टिकटॉक स्टार फ़ैज़ल सिद्दीकी के एक वीडियो को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. आरोप है कि फ़ैज़ल अपने एक वीडियो में कथित तौर पर महिलाओं पर एसिड अटैक को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में फ़ैजल एक लड़के का रोल अदा कर रहे हैं, जिसकी प्रेमिका ने उसे कभी छोड़ दिया था. वो उसको कहते हैं, ‘उसने तुझे छोड़ दिया, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था.’ इसके बाद वो लड़की के चेहरे पर कुछ फेंकते हैं. लड़की के चेहरे पर पेंट लगा हुआ है, जिससे लोगों को ऐसा लगा कि फ़ैज़ल ने एसिड फेंका है.
This is completely disgusting.
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) May 18, 2020
Dear @TikTok_IN,
Delete the account of #FaizalSiddiqui that instigate committing violence against women. He is promoting Acid Attacks to young girls and women. This is unacceptable. #ArrestFaizalSiddiqui #BanFaizalSiddiqui pic.twitter.com/CcqxlfUfpX
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल बढ़ गया. एसिड अटैक को कथित तौर पर प्रमोट करने के लिए फ़ैज़ल की जमकर आलोचना होने लगी. बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग करते हुए मामले को उठाया. जिसके बाद NCW ने भी इस मामले का संज्ञान लिया. रेखा शर्मा ने टिकटॉक को फ़ैज़ल का वीडियो और अकाउंट डिलीट करने के लिए लिखा है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो इस मामले को पुलिस और टिकटॉक इंडिया तक लेकर जाएंगी.
@NCWIndia have contacted Tik-Tok India @TikTok_IN to remove the video & delete the account of #FaizalSiddiqui that instigate committing violence against women. pic.twitter.com/1QMHpUgQs8
— NCW (@NCWIndia) May 18, 2020
एक ट्विटर यूज़र आशीष ने इस मामले को लेकर फ़ैज़ल के ख़िलाफ़ साइबर कंप्लेंट भी फ़ाइल की है.
उन्होंने लिखा, ‘महिलाओं के प्रति एसिड हमले को बढ़ावा देने वाले टिकटॉक वीडियो के लिए मैंने फ़ैज़ल सिद्दीकी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. इस प्रकार के कामों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए और सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’
I have filed complaint Faizal Siddiqui for the tiktok video promoting acid attack towards our women.
— Ashish (@go4ashi) May 17, 2020
This type of act shouldn’t be promoted and strict action should be taken@Rajput_Ramesh @MODIfiedVikas @indiantweeter @TajinderBagga https://t.co/NohTPDzhxi pic.twitter.com/1NkuxJaDQ7
फ़ैज़ल सिद्दीकी ने दी सफ़ाई
अब सवाल ये है कि क्या सच में फ़ैज़ल महिलाओं पर एसिड अटैक को प्रमोट कर रहे थे? जो वीडियो वायरल हुआ, उसे देखकर कोई भी यही समझेगा कि फ़ैज़ल ने एसिड ही फेंका था. लेकिन यहीं पर खेल हुआ है. दरअसल, वीडियो की शुरुआत को काट दिया गया है.
फ़ैजल ने अपने इंस्टा अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो का हाफ़ पार्ट काट कर ऐसा दिखाया जा रहा है कि वो एसिड अटैक को प्रमोट कर रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूरा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ये देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में जिसे एसिड बताया जा रहा है दरअसल, वो पानी है. जिसे वीडियो की शुरुआत में वो भी रहे हैं.
वायरल वीडियो में लड़की के चेहरे पर लगे मेकअप से भी ऐसा लगा कि शायद फ़ैज़ल एसिड अटैक के बाद का फ़ेस शो कर रहे हैं. हालांकि, ये भी सच नहीं है. फैज़ल ने बताया कि जो लड़की इस वीडियो में काम कर रही है, वो एक प्रोफ़ेशनल मेकअप आर्टिस्ट है और पहले भी इसी मेकअप के साथ वीडियो में काम कर चुकी है. ये मेकअप एसिड अटैक की विक्टिम का चेहरा रिप्रसेंट नहीं करता है.
फ़ैज़ल ने कहा कि शायद ये टिकटॉक और यूट्यूब को लेकर जो बहस चल रही है, उसकी वजह से इस तरह की चीज़ें लोग कर रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी उन्होंने अपना वीडियो हटा लिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके वीडियो की वजह से दुख पहुंचा हो, तो वो माफ़ी चाहते हैं.
बता दें कि फ़ैज़ल सिद्दीकी, टिकटॉक के पॉपुलर स्टार हैं और उनके 13.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.