टिकटॉक स्टार, सचिन तिवारी, सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फ़िल्म ‘Suicide or Murder: A Star Was Lost’ में नज़र आयेंगे.


सुशांत से सचिन की शक़्ल काफ़ी ज़्यादा मिलती है और वो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे. विजय शेखर गुप्ता की प्रोडक्शन हाउस सुशांत के जीवन पर फ़िल्म बना रही है. 

विजय शेखर गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की और फ़िल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया.   

Indian Express से बातचीत में विजय शेखर ने कहा था,


‘सुशांत की आत्महत्या की ख़बर ने हम सभी को झकझोर दिया था, पर ये पहली बार नहीं था. कई एक्टर्स जो अपने सपनों को लेकर इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने के लिए आते हैं उन्हें काम नहीं मिलता. कई ये वाला रास्ता अपनाते हैं, और कई ज़िन्दगीभर संघर्ष करते रहते हैं. इसलिए मैं ऐसे छोटे शहरों से आने वाले एक्टर्स की कहानी कहना चाहता था जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफ़ादर नहीं है.’

सचिन तिवारी कि तस्वीरें सुशांत से बहुत मिलती जुलती हैं- 

फ़िल्म का निर्देशन शामिक मौलिक कर रहे हैं. श्रद्धा पंडित फ़िल्म में संगीत देंगी. 

View this post on Instagram

Miss u shushant sir

A post shared by Sachin Tiwari (@officialtiwarisachin) on

फ़िल्म का निर्देशन शामिक मौलिक कर रहे हैं. श्रद्धा पंडित फ़िल्म में संगीत देंगी.