‘Old Is Gold’
ये बात सौ टका सही है कि पुरानी चीज़ों में अलग ही रौनक होती है. फिर चाहे बचपन के दोस्तों के साथ खेलना-कूदना हो या टीवी पर आने वाले धारावाहिक. अगर बात की जाए टीवी धारावाहिकों की तो उनकी धुन आज भी कानों में गूंजती है. पुराने समय में धारावाहिकों के म्यूज़िक के साथ-साथ उनके लिरिक्स का भी ख़ास ध्यान रखा जाता था. यही वजह है कि अब भी हम बैठे-बैठे सीरियल्स के टाइटल ट्रैक गुनगुनाने लगते हैं.
आइये एक बार फिर से इन सीरियल्स के Tittle Track को गुनगुनाया जाये:
1. ‘कभी सौतन कभी सहेली’
2. ‘सुरभि’
3. ‘अलिफ़ लैला’
4. ‘कुमकुम’
5. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’
6. ‘कहानी घर-घर की’
7. ‘कसौटी ज़िंदगी की’
8. ‘महाभारत’
9. ‘यात्रा’
10. ‘कसम से’
11. ‘देश में निकलेगा चांद’
12. ‘तू-तू मैं-मैं’
13. ‘शक्तिमान’
14. ‘फ़ौजी’
15. ‘उड़ान’
‘अंताक्षरी’
‘मालगुडी डेज’
18. चंद्रकांता
ये धारावाहिक तो पॉपुलर थे ही, पर उनके टाइटल ट्रैक भी कम पॉपुलर नहीं थे.
TV के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें ScoopWhoop Hindi पर.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़