अक्षय कुमार की नयी फ़िल्म, ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह था. ये फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होनी थी, लेकिन इससे काफ़ी पहले ही फ़िल्म ऑनलाइन लीक हो गयी. अब अक्षय ने अपने Fans से पायरेसी के खिलाफ़ लड़ाई में समर्थन मांगा है.
Just wanted to share this with you all… pic.twitter.com/jxQu9GlEMv
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 21, 2017
भूमि पेडनेकर और अक्षय अभिनीत ये फ़िल्म शुक्रवार को ऑनलाइन लीक हुई है. कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा ने इस ओर सबका ध्यान आकर्षित किया और बताया कि फ़िल्म लीक हो गयी है.
अक्षय ने कहा कि पायरेसी के खिलाफ़ लड़ाई बहुत अहम है. क्राइम ब्रांच द्वारा लिए गए तेज़ एक्शन से उन्हें राहत मिली है.
श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म स्वच्छ भारत अभियान के इर्द-गिर्द बुनी गयी एक प्रेम कथा है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़