‘टॉम एंड जेरी’ की नोकझोंक बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार फ़ाइनली अब ख़त्म हो गया है. ‘टॉम एंड जेरी-द मूवी’ का ट्रेलर जो रिलीज़ हो गया है. साथ ही ये तय हो गया है कि ये फ़िल्म कब रिलीज़ होगी.
पहले बात करते हैं ट्रेलर की. ‘टॉम एंड जेरी’ द मूवी के ट्रेलर में एक लड़की (Chloe Grace Moretz) की कहानी है जो एक होटल में जॉब करने पहुंची है. इस होटल में वेडिंग ऑफ़ सेंचुरी यानी बहुत बड़ी शादी होने वाली है.
सब कुछ ठीक है बस एक चीज़ से होटल वाले परेशान हैं, वो है जेरी(चूहा). इसी को मैनेज करना है लड़की को. इसके लिए वो टॉम को हायर करती है. अब जहां टॉम एंड जेरी होंगे वहां धमाल तो होगा ही. आगे क्या होता है ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा.
इस फ़िल्म को टिम स्टोरी ने डायरेक्ट किया है. ये फ़िल्म आंशिक रूप से एनिमेटेड एक्शन कॉमेडी, जो 5 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में Chloe Grace Moretz , Michael Pena , Colin Jost , Ken Jeong, Rob Delaney जैसे स्टार्स हैं.
29 साल बाद दर्शक टॉम और जेरी की लड़ाई को बड़े पर्दे पर देखेंगे. इससे पहले 1992 में ‘टॉम एंड जेरी- द मूवी’ नाम वाली फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यहां देखिए ट्रेलर: