Tomatoes Wasted In Zindagi Na Milegi Dobara Kunal Khemu: बॉलीवुड डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) एक सुपरहिट फ़िल्म थी. इस फ़िल्म को आज भी बहुत से दर्शक पसंद करते हैं. इसमें ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ़, अभय देओल, नसीरुद्दीन शाह फरहान अख़्तर जैसे स्टार्स थे. 

zindagi na milegi dobara
Pinkvilla

इसमें तीन फ्रेंड्स की स्टोरी है, ये दोस्त की शादी से पहले छुट्टियां मनाने स्पेन जाते हैं. ये मूवी एक बार फिर से चर्चा में है, कारण हैं कुणाल खेमू और टमाटर. कैसे चलिए बताते हैं.

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर, इसके एक किलो बीज की क़ीमत है इतने करोड़ रुपये

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में हाल ही में इस फ़िल्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा वो इस फ़िल्म से कतई नहीं रिलेट कर पाए.

कुणाल खेमू ने कही ये बात

kunal khemu
India TV

उन्होंने फ़िल्म के बारे में बात करते हुए कहा- ‘ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा आई तो वो भी अच्छी लगी थी लेकिन रिलेट ही नहीं कर पाए यार. मैंने कहा बार्सिलोना तो हम गए नहीं कभी. और ये तो बड़े अमीर बच्चे हैं. मेलबर्न जाकर उनकी कमिंग ऑफ़ एज हो रही है. हम कैसे करेंगे, हम तो मीरा रोड के हैं. हमारी कमिंग ऑफ़ एज कहां होगी. इनका एजेंडा ही कुछ और चल रहा है यार. इनको स्कूबा डाइविंग करके रिअलाइज़ेशन हो रहा है हम तो गए नहीं कभी.’

zindagi na milegi dobara la tomatina
Witty Vows

कुणाल खेमू ने सही कहा कौन मिडिल क्लास आदमी भला फ़ॉरेन ट्रिप पर जाता है वो भी काम छोड़कर. दूसरा कारण भी कुणाल खेमू ने बताया और वो आज के संदर्भ कतई रिलेटेबल नहीं है.

ये भी पढ़ें: 3 Idiots इडियट्स से लेकर Paa तक, इन 8 फ़िल्मों में बेहतरीन तरीके से दिखा था बाप-बेटे का रिलेशनशिप

एक सीन के लिए 16 टन टमाटर कर दिए थे बर्बाद

tomato
Fine

ये है टमाटर, इस मूवी में टोमाटिना फ़ेस्टिवल लाखों किलो टमाटर वेस्ट कर दिए गए थे. इस सीन को फ़िल्माने के लिए 16 टन टमाटर पुर्तगाल से इंपोर्ट किए थे फ़िल्म मेकर्स ने. इतने सारे टमाटर की बर्बादी देख किसी भी मिडिल क्लास फ़ैमिली की त्यौरियां खिंच जाती.

zindagi na milegi dobara
FilmiBeat

जैसे कुणाल खेमू ने कहा ‘टोमाटिना फ़ेस्टिवल में टमाटर, मैंने कहा मम्मी को दिखाऊंगा तो पागल हो जाएगी, टमाटर इतने वेस्ट क्यों कर दिए. लाखों किलो टमाटर वेस्टर कर दिए.’

zindagi na milegi dobara la tomatina
Thomas 

आज के दौर में अगर ये मूवी रिलीज़ होती जब टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं, तो टमाटर की यूं बर्बादी देख दर्शक पक्का फ़िल्म मेकर्स को खरी-खरी सुनाते. हैं ना.