Top 10 Highest Opening Day Grossers South Film Worldwide: भारत में पिछले कुछ सालों से ग्लोबल रीच के हिसाब से फ़िल्में बनने लगी हैं. इसका ताज़ा उदाहरण एस.एस. राजामौली की बहुचर्चित फ़िल्म RRR है. इस फ़िल्म के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने पहले Golden Globes Award, फिर Oscar 2023 बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया था. आज साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री अपनी बेहतरीन फ़िल्मों के चलते दुनियाभर में काफ़ी मशहूर है. फ़िल्मों की कमाई ने बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. ये फ़िल्में वर्ल्डवाइड (Worldwide) भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं.
ये भी पढ़िए: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के 10 बेहतरीन डायरेक्टर्स, जिनकी फ़िल्में ही नहीं फ़ीस भी है दमदार
आज हम आपको साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहले दिन वर्ल्डवाइड (Worldwide) सबसे अधिक कमाई की थी.
1- RRR
एस. एस. राजामौली की ऑस्कर विनिंग फ़िल्म RRR ने वर्ल्डवाइड 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, लेकिन फ़िल्म ने ओपनिंग डे पर ही वर्ल्डवाइड 222.5 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था.
2: Baahubali 2: The Conclusion
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एस. एस. राजामौली की फ़िल्म ब्लॉकबस्टर फ़िल्म Baahubali 2: The Conclusion है. इस फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 213 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
3: K.G.F: Chapter 2
यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर इस कन्नड़ फ़िल्म ने साल 2022 में सफ़लता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 1,250 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि फ़िल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 165.1 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी.
4- Saaho
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘साहो’ बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 439 करोड़ रुपये की कमाई करने के बावजूद हिट नहीं हो सकी, क्योंकि फ़िल्म का बजट ही 350 करोड़ रुपये था. इस फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 124.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
5: 2.0
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर ये साइंस फ़िक्शन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसका बजट क़रीब 600 करोड़ रुपये था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क़रीब 800 करोड़ रुपये कमाए. इस फ़िल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 105.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
6- Kabali
सुपरस्टार रजनीकांत की ये एक्शन ड्रामा फ़िल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी, तब ये साउथ की सबसे महंगी फ़िल्म थी. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी कबाली ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये कमाए थे. फ़िल्म ने पहले ही दिन करोड़ रुपये 90 रुपये कमा लिए थे.
7- Beast
साउथ सुपरस्टार विजय की इस एक्शन-ड्रामा फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 87.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
8- Sye Raa Narasimha Reddy
चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति, तमन्ना भाटिया और सुदीप स्टारर ये तेलुगु फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 85.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
9: Ponniyin Selvan: Part I
प्रियदर्शन की हिस्टोरिकल ड्रामा फ़िल्म Ponniyin Selvan: Part I सुपरहिट रही थी. इस फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 81.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इन दिनों Ponniyin Selvan: Part II भी बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता के झंडे गाड़ रही है.
10: Baahubali: The Beginning
साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री ही नहीं एस. एस. राजामौली को भी पैन इंडिया मशहूर बनाने वाली फ़िल्म Baahubali: The Beginning ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता की झंडे गाड़े थे. इस फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 73 करोड़ रुपये की कमाई की थी.