Top 10 Male Pairs in Bollywood: बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन की कई जोड़ियां मशहूर हैं. धर्मेंद्र-हेमा मालिनी से लेकर शाहरुख़-काजोल की जोड़ियों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. लेकिन बॉलीवुड में केवल ‘हीरो और हीरोइन’ की ही नहीं, बल्कि ‘हीरो और हीरो’ की जोड़ी भी काफ़ी मशहूर रही हैं. अमिताभ बच्चन-शशी कपूर की जोड़ी से लेकर अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की जोड़ी तक, बॉलीवुड हीरोज़ की कई सुपरहिट जोड़ियां रही हैं जिन्होंने साथ में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साथ में सबसे ज़्यादा फ़िल्में की हैं.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान में आज भी मौजूद है राज कपूर की आलीशान हवेली, अब ‘कपूर हवेली’ बनेगी राष्ट्रीय धरोहर

Rediff

इनमें से सभी फ़िल्में केवल जोड़ी के रूप में ही नहीं हैं, बल्कि कुछ फ़िल्में ऐसी भी हैं, जिमें ये स्टार्स Guest appearance या फिर किसी एक गाने में साथ नज़र आ चुके हैं. चलिए जानते हैं बॉलीवुड हीरोज़ की कौन-कौन सी मेल सुपरहिट जोड़ियां मशहूर रही हैं.

1- अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी (16)

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी है. ये दोनों अब तक 16 से अधिक फ़िल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं. इनमें से अधिकतर फ़िल्में हिट रही हैं. अक्षय और सुनील की जोड़ी ‘वक़्त हमारा है’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘सपूत’, ‘मोहरा’, ‘हेलो इंडिया’, ‘दुई योद्धा’, ‘आन’, ‘हेरा फेरी’, जानी दुश्मन, ‘धड़कन’, ‘दे दना दन’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘थैंक्यू’, ‘एक रिश्ता’ इन फ़िल्मों में नज़र आ चुकी है.

mensxp

2- धर्मेंद्र-जितेन्द्र (14)

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और जम्पिंग जैक जितेन्द्र की जोड़ी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक तक कई फ़िल्मों में नज़र आई थी. इनमें ‘धरम वीर’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘सम्राट’, ‘बदले की आग’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘किनारा’, ‘हम सब चोर हैं’, ‘जानी दोस्त’, ‘नफ़रत की आंधी’, ‘पापी देवता’, ‘नफ़रत की पुकार’, ‘जान हथेली पे’, ‘धर्मा कर्मा’, ‘द गोल्ड मेडल’ फ़िल्में शामिल हैं.

Facebook

3- अमिताभ बच्चन-शशी कपूर (13)

बॉलीवुड में 70 से लेकर 90 के दशक तक अमिताभ बच्चन और शशी कपूर की जोड़ी काफ़ी मशहूर थी. इसे आज भी बॉलीवुड की नंबर 1 जोड़ी कहा जाता है. इस जोड़ी ने साथ में ‘रोटी कपडा और मकान’, ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘ईमान धरम’, ‘सुहाग’, ‘अहसास’, ‘काला पत्थर’, ‘शान’, ‘दो और दो पांच’, ‘सिलसिले’, ‘नमक हलाल’ और ‘अकेला’ फ़िल्मों में काम किया था.

Facebook

3- अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र (13)

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ी मानी जाती है. ये दोनों दिग्गज ‘शोले’ समेत कई अन्य फ़िल्मों में साथ नज़र आये थे. इनमें ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘राम बलराम’, ‘अंधा क़ानून’, ‘सिनेमा सिनेमा’, ‘छोटी सी बात’, ‘हैं कौन हैं’, ‘सूरमा भोपाली’, ‘जानी दोस्त’, ‘चला मुरारी हीरो बनने’, ‘चरनदास’, ‘कुंवारा बाप’, ‘बंटवारा’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

Tribune

4- अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ़ (12)

बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ़ की जोड़ी भी ज़बरदस्त थी. अनिल और जैकी की जोड़ी अब तक ‘अंदर बाहर’, ‘राम लखन’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘परिंदा’, ‘कर्मा’, ‘युद्ध’, ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘काला बाज़ार’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘कभी न कभी’, ‘महाभारत’, ‘शूटआउट एट वडाला’ फ़िल्मों में नज़र आ चुकी है.

Facebook

5- अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना (10)

अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी ने भी कई फ़िल्मों के ज़रिए दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया. इस जोड़ी ने ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘शान’, ‘परवरिश’, ‘मुक़द्दर का सिकंदर’, ‘हेरा फेरी’, ‘ख़ून पसीना’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘ज़मीर’, ‘कुंवारा बाप’, ‘बंटवारा’ फ़िल्मों में साथ काम किया था.

Indianexpress

6- गोविंदा-संजय दत्त (10)

गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे नटखट जोड़ी मानी जाती है. इस जोड़ी ने हमें हंसाने के साथ-साथ ख़ूब नचाया भी है. ये दोनों स्टार अब तक ‘ताक़तवर’, ‘ख़तरनाक’, ‘दो क़ैदी’, ‘जीते हैं शान से’, ‘अचानक’, ‘आंदोलन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘ओम शांत ओम’ फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Filmfare

7- अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर (9)

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी भी बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फ़िल्मों नज़र आ चुकी है. इनमें ‘कभी कभी’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘याराना’, ‘कुली’, ‘अजूबा’, ‘नसीब’, ‘चला मुरारी हीरो बनने’, ‘दिल्ली-6’, ‘102 Not Out’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

Hindustantimes

8- शाहरुख़ ख़ान-सलमान ख़ान (8)

शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान अब तक 8 बॉलीवुड फ़िल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं. इनमें ‘करन अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘ओम शांति ओम’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘ज़ीरो’ और ‘पठान’ शामिल हैं. इन सभी फ़िल्मों में कहीं शाहरुख़ तो कहीं सलमान कैमियो में नज़र आये हैं.

Indiaforums

9- अक्षय कुमार-सैफ़ अली ख़ान (7)

90 के दशक में अक्षय कुमार और सैफ़ अली ख़ान की जोड़ी काफ़ी पॉपुलर हुआ करती थी. ये दोनों साथ में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘क़ीमत’, ‘आरजू’, ‘टशन’ समेत कुल 7 फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. किंग ख़ान की फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ में ये दोनों एक गाने में नज़र आये थे.

Unseen

10- अजय देवगन-सैफ़ अली ख़ान (4)

अजय देवगन और सैफ़ अली ख़ान अब तक 4 बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. इनमें ‘कच्चे धागे’, ‘LOC: कारगिल’, ‘ओमकारा’ और ‘तान्हा जी’ शामिल हैं. इनमें से 3 फ़िल्में सुपरहिट रही हैं.

Cinestaan

ये भी पढ़िए: जानिए ‘अंदाज़ अपना-अपना’ की रिलीज़ के वक्त मुंबई से क्यों ग़ायब हो गए थे सलमान और आमिर