Top 10 Richest Indian Comedians: भारतीय सिनेमा को क़रीब 113 साल हो चुके हैं. इन 11 दशकों में भारतीय सिनेमा फ़र्श से अर्श तक पहुंच चुका है. साइलेंट फ़िल्मों से आज हम एनिमेशन फ़िल्मों तक पहुंच चुके हैं. सफ़र बेहद शानदार रहा है. इन 113 सालों में भारतीय सिनेमा ने हमें कई ऐसे कलाकार दिए हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग से फ़ैंस के दिलों में बस गए हैं. इनमें से कुछ कलाकार ऐसे भी थे जिन्होंने फ़ैंस के मुरझाये चेहरों पर हंसी की पिचकारी मारने का काम किया है. इन्हें हम हास्य कलाकार या कॉमेडियन के तौर पर जानते हैं. हिंदी सिनेमा ने हमें महमूद, असरानी, जगदीप, कदर ख़ान समेत कई दिग्गज हास्य कलाकार दिए हैं. इनमें से कुछ ये दुनिया छोड़कर जा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले जब शाहरुख़ ख़ान ने ‘मन्नत’ ख़रीदा था, तब इसकी क़ीमत कितनी थी
आज हम वर्तमान दौर के 10 ऐसे भारतीय हास्य कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फ़िल्मों के ज़रिए ख़ूब दौलत-शौहरत कमाई है.
10- सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर एंट्री मारी थी, लेकिन बाद में कॉमेडियन बन गए. ख़ासकर ‘द कपिल शर्मा शो’ से उन्हें ज़बरदस्त क़ामयाबी मिली थी. ये शो छोड़ने के बाद वो स्टेज शो अलावा फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर की नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये के क़रीब है.
9- भारती सिंह
इंडियन टीवी इंडस्ट्री में भारती सिंह (Bharti Singh) का नाम ही काफ़ी है. वो देश की एकमात्र महिला कॉमेडियन हैं जो इस मुक़ाम तक पहुंची हैं. भारती कई टीवी रियलिटी शो, कॉमेडी शो और अवॉर्ड शो होस्ट कर चुकी हैं. वर्तमान में भारती सिंह की नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये के क़रीब है.
8- कीकू शारदा
कीकू शारदा (Kiku Sharda) भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक हैं. वो कई टीवी शो, फ़िल्मों और कॉमेडी शो में नज़र आ चुके हैं. वो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कीकू शारदा की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये के क़रीब है.
7- कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने बॉलीवुड में बतौर हीरो एंट्री मारी थी, लेकिन बन गए कॉमेडियन. कृष्णा आज कपिल शर्मा के बाद टीवी के दूसरे सबसे पॉपुलर कॉमेडियन हैं. कपिल शर्मा शो में वो प्रति एपिसोड 10-12 करोड़ रुपये की फ़ीस लेते हैं. कृष्णा अभिषेक की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये के क़रीब है.
6- राजपाल यादव
राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ही एकमात्र ऐसे कॉमेडियन हैं जिनकी बॉलीवुड में जॉनी लीवर के बाद सबसे ज़्यादा डिमांड है. कुछ साल पहले तक राजपाल की इंडस्ट्री में इतनी डिमांड थी कि वो हर फ़िल्म में नज़र आते थे. वो फ़िल्मों से सालाना 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेते हैं. वर्तमान में राजपाल यादव की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के क़रीब है.
5- अली
अली (Ali) को आपने साउथ की कई फ़िल्मों में देखा होगा. वो ब्रह्मानंदम के बाद अली दूसरे सबसे मशहूर तेलुगु कॉमेडियन हैं. पिछले 35 सालों में 400 से अधिक फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. वर्तमान में अली की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये के क़रीब है.
5- वादिवेलु
वादिवेलु (Vadivelu) वर्तमान दौर में साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन हैं. अपने अनोखे अंदाज़ की वजह से वो दर्शकों के पसंदीदा कॉमेडियन बन गए हैं. वो प्रति फ़िल्म 4 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करते हैं. वर्तमान में वादिवेलु की नेटवर्थ 87 करोड़ रुपये के क़रीब है.
3- जॉनी लीवर
भारतीय सिनेमा के सबसे सफ़ल कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johhny Lever) आज भी बॉलीवुड पर राज करते हैं. जॉनी लीवर जैसा कॉमेडियन न कभी था न ही कभी होगा. वो फ़िल्मों और स्टेज शोज़ के ज़रिए सालाना 12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेते हैं. वर्तमान में जॉनी लीवर की नेटवर्थ 277 करोड़ रुपये के क़रीब है.
2- कपिल शर्मा
कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) वर्तमान में भारत के सबसे महंगे कॉमेडियन हैं. वो प्रति फ़िल्म 1 से 2 करोड़ रुपये की फ़ीस, जबकि कपिल शर्मा शो के लिए प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये, वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए के 1 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करते हैं. कपिल शर्मा की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये के क़रीब है.
1- ब्रह्मानंदम
साउथ के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) को कौन नहीं जनता. उनके नाम 1000 से अधिक फ़िल्में करने का ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ भी है. वो प्रति फ़िल्म 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. ब्रह्मानंदम भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं, जिनकी कुल संपत्ति 490 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़िए: जानिए कौन है दृशा आचार्या, जो बनने जा रही हैं बॉलीवुड के मशहूर ‘देओल परिवार’ की बहू