दुनिया में ख़ूबसूरती भरी पड़ी है, चाहे वो फ़िल्मी सितारे हों या या आम लोग. ख़ूबसूरत लोग तो हर जगह मिल जाते हैं. मगर ये ख़ूबसूरती सिर्फ़ हैंडसम होने के बारे में नहीं है, बल्कि बॉडी, लुक्स और अपील के बारे में है. साथ ही हम ख़ूबसूरत महिलाओं की बात नहीं कर रहे हैं. ये तो 2020 में दुनिया के शीर्ष 10 ख़ूबसूरत और हैंडसम पुरूषों की लिस्ट है, जिनके लुक्स की लड़कियां ही नहीं, बल्कि लड़के भी दीवाने हैं.
1. ऋतिक रोशन
ऋतिक को दुनिया के टॉप 10 सबसे हैंडसम पुरुषों में से एक माना जाता है. उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था. वो एक फ़ेमस एक्टर और एक अद्भुत डांसर हैं. ऋतिक को उनके अच्छे लुक्स और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के लिए इस लिस्ट में 4 नम्बर पर रखा गया है.
2. Kim Tae-Hyung और टॉम क्रूज़
इस लिस्ट में नम्बर 2 पर टॉम क्रूज़ और Kim Tae-Hyung के बीच टाई है, Kim Tae-Hyung को उनके स्टेज नाम ‘V’ से जाना जाता है, एक दक्षिण कोरियाई सिंगर, गीतकार, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. Kim Tae-Hyung एक दक्षिण कोरियाई बैंड BTS के एक सिंगर हैं. तो वहीं टॉम क्रूज़ एक अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने फ़िल्म मिशन इम्पॉसिबल में एथन कार्टर की दमदार भूमिका निभाई थी. क्रूज़ दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर हैं. इनके आकर्षक लुक और डैशिंग पर्सनैलिटी के लिए दुनिया भर की महिलाएं इनकी दीवानी हैं. क्रूज़ तीन बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं. साथ ही, वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से भी एक हैं.
3. Chris Evans
Evans एक अमेरिकी एक्टर हैं, जिन्हें फ़िल्म कैप्टन अमेरिका के लिए जाना जाता है. Evans का जन्म 13 जून 1981 को यूएसए में हुआ था. ये हैंडसम तो हैं ही इनकी नीली-नीली आंखें और भी ख़ूबसूरत हैं. अपने शानदार और हॉट लुक के कारण Evans के फ़ैंस की लाइन बहुत लंबी है. इन्होंने ‘फ़ैंटास्टिक फ़ोर’, ‘सिविल वॉर’ और ‘द पेपर बॉय’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.
4. Omar Borkan Al Gala
उमर को इतना हैंडसम दिखने की वजह से किंगडम ऑफ़ सऊदी अरब छोड़ने तक के लिए कह दिया गया था. वो 2013 के दौरान इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले एक्टर थे. इनकी मुस्कुराहट, ईगल आंखें और अरबी लुक लोगों को इनका दीवाना बनाता है. वो 2018 में टॉप हैंडसम बॉय की रैंकिंग में सबसे ऊपर थे. 23 सितंबर, 1989 को बगदाद के इराक़ में जन्में उमर बोरकान अल गाला एक कवि, एक्टर और इंटरनेट पर्सनैलिटी हैं और अब इनका नाम दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में से एक में भी शामिल हो चुका है. इन्हें आप Instagram @omarborkan पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
5. Ian Somerhalder
इयान एक फ़ेमस अमेरिकी निर्देशक और मॉडल हैं, जो टीवी शो द वैम्पायर डायरीज़ में नज़र आ चुके हैं. इयान दुनिया के सबसे हैंडसम पापा की लिस्ट का भी हिस्सा रह चुके हैं. टीवी शोज़ हों या फ़िल्म इयान दोनों में ही हिट हैं. इन्होंने ‘हाउ टू मेक लव अ वूमेन’, ‘कॉट ऑन टेप’, ‘The Anomaly’ और ‘द सेंसेशन ऑफ़ साइट’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. 8 दिसंबर 1978 को जन्में इयान ने 12 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और अब वो अमेरिकी टेलीविज़न इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.
6. डेविड बेकहम
फ़ेमस फ़ुटबॉलर डेविड बेकहम को स्पोर्ट्स की दुनिया में सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक माना जाता है. 44 साल की उम्र में भी वो इतने हैंडसम और सेक्सी हैं कि उनके फ़ैंस में सबसे ज़्यादा महिलाएं हैं.
7. Henry Cavill
ये ब्रिटिश एक्टर मैन ऑफ़ स्टील (2013), बैटमैन वी सुपरमैन (2016), जस्टिस लीग (2017), द विचर (2019) जैसी अपनी फ़िल्मों के लिए फ़ेमस हैं. कैविल ने 2020 में आई फ़िल्म Sherlock Holmes में Enola Holmes का किरदार निभाया था. कैविल की हैंडसम और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी पर न जाने कितनी महिलाएं दीवानी हैं.
8. ब्रैडली कूपर
ब्रैडली कूपर इस लिस्ट में 8 वें स्थान पर हैं. इस परफ़ेक्ट हैंडसम एक्टर की नीली आंखें और स्माइल इन्हें और भी ख़ूबसूरत बनाती है. वो 2011 में पीपुल्स मैगज़ीन के सबसे सेक्सी पुरूष की लिस्ट में शामिल थे. 49 साल के एक्टर आज भी इतने हैंडसम हैं क लोग इनके दीवाने हैं. इन्होंने दो ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं. ब्रैडली कई भाषाएं बोल सकते हैं और खाना बनाने में भी माहिर हैं.
9. ब्रैड पिट
ये लिस्ट ब्रैड पिट के बिना अधूरी है. भारी आवाज़ और गहरी आंखों वाले ब्रैड कई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स जैसे फ़ाइट क्लब, ट्रॉय, इनग्लोरियस बस्टर्ड्स जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. ये टेलीविज़न सीरीज़ F.R.I.E.N.D.S में भी दिखाई दिए थे. ब्रैड पिट को 2 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और एक अकैडमी पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है. ब्रैड पिट इस लिस्ट में 9 वें स्थान पर हैं.
10. रॉबर्ट पैटिनसन
Twilight-Fame रॉबर्ट पैटिंसन अपने आकर्षक व्यक्तित्व और आकर्षक चेहरे के कारण विश्व स्तर पर सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले पुरुषों में से एक हैं. एडवर्ड के नाम से लोकप्रिय रॉबर्ट की पूरी दुनिया में फ़ीमेल फ़ैन फ़ॉलोइंग कमाल की है. 13 मई 1986 को जन्में रॉबर्ट ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इनकी आंखें किसी भी लड़की को दीवाना बनाने के लिए काफ़ी हैं. इन्होंने हिट फ़िल्मों जैसेHarry Potter & Goblet of Fire, द क्वीन ऑफ़ द डेज़र्ट, मैप्स टू द स्टार्स, द रोवर और द चाइल्डहुड ऑफ़ अ लीडर में काम किया है.