‘धमाल’ श्रृंखला की तीसरी फ़िल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर आ चुका है. दूसरे सीक्वल ‘डबल धमाल’ में थोड़े बहुत बदलाव के साथ कास्ट धमाल वाले ही थे, लेकिन ‘टोटल धमाल’ की कास्ट में काफ़ी बदलाव हुए हैं, लेकिन ट्रेलर देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म का प्लॉट लगभग पहली वाली ‘धमाल’ जैसा ही है.

पहले में भी ख़जाने तक पहुंचने के लिए सब किरदारों ने अलग-अलग रास्ता चुना था, इसमें भी कुछ वैसा ही है. जोक्स भी मिलते-जुलते हैं, लेकिन इस बार ‘कोई बड़ा सा डब्लू’ नहीं है.

फ़िल्म में संजय दत्त की कमी को अनिल कपूर और अजय देवगन पूरा करेंगे. माधुरी दीक्षित भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. आखिर में आपको ढेर सारे जानवर भी देखने को मिलेंगे.

धमाल सीरीज़ की अन्य फ़िल्म्स की तरह टोटल धमाल के निर्देशक भी इंद्र कुमार हैं. ये फ़िल्म आपके नज़दीकी सिनेमा हॉल्स में 22 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली है.
तब तक आप फ़िल्म का ट्रेलर यहां देख सकते हैं-