फ़िल्में हमें काफ़ी कुछ अच्छा सिखाती हैं, मगर कभी-कभी ये हमें बहुत कुछ ग़लत भी सिखा जाती हैं. जैसे लड़की की न में भी हां होती है, लड़कियों के पीछे पड़ जाना, उनका पीछा करना नॉर्मल है, आदि.

Mensxp

बॉलीवुड में अलग-अलग समय पर ऐसी फ़िल्में आयी हैं जिनके ऐसे डायलॉग ख़ूब हिट हुए जो असल में हमें ग़लत सीख देते हैं, और हमारे दिमाग़ में कचरा भरते हैं. 

चलिए जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों से सीखी हुई वो कौन-सी ऐसी बातें हैं जिनको हमें ज़ल्द से जल्द भूल जाना चाहिए:   

1. ‘मर्द’ का राजू सिंह

“मर्द को दर्द नहीं होता “

इस एक डायलॉग ने एक पूरी जनरेशन के मर्दों को बिना कुछ कहे सब कुछ सहते रहने फ़ंडा दिया (फंदा ज़्यादा सटीक रहेगा), वो भी मर्दानगी के नाम पर. दर्द को छिपाने में ‘मर्दानगी’ कहां है! ज़िंदगी जीने का ये फंडा कतई ग़लत है.  

Mensxp

2. ‘इश्क’ का  राजा

“दुनिया में तीन चीज़ों के पीछे कभी नहीं भगना चाहिए – बस, ट्रेन और छोकरी. एक गई, दूसरी आएगी”

वाह, क्या गुरु ज्ञान है! इसमें महिलाओं के प्रति घटिया और उथली मानसिकता को ऐसे पेश किया गया जैसे ये कोई ‘ज्ञान’ हो, और लोग इसे ले कर उड़ पड़े. भाई लोग, इंसान, इंसानीयत, भावनाएं जैसी भी चीज़ें होती हैं दुनिया में.      

Mensxp

3. ‘मैंने प्यार किया’ का जीवन

”एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते हैं” 

इस एक डायलॉग का असर साफ़-साफ़ देखा जा सकता है एक पूरी जनरेशन पर, जो आज भी इस बात को पत्थर की लकीर मानते हैं. क्या फ़र्क पड़ता है इस फ़िल्म को 2 दशक से ज़्यादा हो चुके हैं! अरे अब तो मान लो की दोस्ती और प्यार अलग-अलग चीज़ें हैं, चाहे जेंडर कोई भी हो.

Mensxp

ये भी पढ़ें: अरबपतियों वाली ज़िंदगी जी रहें हैं दुनिया के Highest-Earning एथलीट, देखिये कैसी है उनकी लाइफ़स्टाइल

4. ‘कुछ कुछ होता है’ का राहुल

“हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, प्यार भी एक बार करते हैं और शादी भी”

चुप, एकदम चुप! ये किधर का क़ानून है. मतलब कुछ भी. प्यार और शादी कोई पत्थर की लकीर नहीं है जो एक बार हुई, सो हुई – आगे कुछ होने का चांस ही नहीं.  

Mensxp

5. ‘कबीर सिंह’ का कबीर

“वो बंदी मेरी है, ओ कुड़ी ना छड के, सारी कुड़ियां तवाडी”

हैं! लड़की (प्रीती) से एक शब्द बात भी नहीं की और उसे पूरे क्लास के सामने अपनी बपौती घोषित कर दिया. मित्रों, ऐसा हरगिज़ नहीं होता है और न ही ऐसा होना चाहिए. आपको याद दिलाते चलें कि लड़कियां इंसान होती हैं और उन्हें अपना पार्टनर चुनने का उतना ही हक़ है जितना आपको.

Mensxp

6. ‘जब वी मेट’ का स्टेशन मास्टर

“अकेली लड़की एक खुली तिज़ोरी की तरह होती है”

बूमर अंकल के मुंह पर ताला लगाया नहीं जा सकता है, आप अपने दिमाग़ पर ताले मत लगने दीजियेगा.  

Mensxp

ये भी पढ़ें: कच्ची घानी शुद्ध सरसों का तेल आपने कई बार खरीदा होगा पर क्या होता है ये ‘कच्ची घानी’? 

7. ‘वांटेड’ का राधे

“लडकी के पीछे भागेगा, तो लड़की पैसे के पीछे भागेगी. पैसे के पीछे भागेगा तो लड़की तेरे पीछे भागेगी”

एक झटके में हर लड़की को Gold Digger करार देने वाली इस मारक लाइन का क्या कहना! मगर दोस्तों, इस नुस्ख़े पर चलने से पहले 1000 बार सोच लेना, क्योंकि वो क्या है न कि आजकल लड़कियां भी ख़ुद कमाती हैं, कई बार आप से काफ़ी ज़्यादा. 

Mensxp

फ़िल्मों की कौन-सी और बातें/डायलॉग आपको एकदम बेवकूफ़ाना लगती हैं? कमेंट सेक्शन में आपका इंतज़ार रहेगा