जैसा कि 3 दिन पहले टीज़र रिलीज़ करते हुए कहा गया थी कि आज के दिन फ़िल्म Article 15 का ट्रेलर रिलीज़ होगा, सो हुआ. 2 मिनट 56 सेकेंड के ट्रेलर को देख कर इतना तो पता चल गया कि फ़िल्म दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार की कहानी है. साथ ही साथ हमारा समाज (सिस्टम उसी का हिस्सा है) संविधान को धता बता कर, दलितों को उनके न्यून्तम अधिकार से वंचित रखता है.  

Snap From YouTube

ट्रेलर में जाति के ऊपर काफ़ी जोर दिया गया है, जो आगे सोशल मीडिया पर बहस या विवाद का कारण बन सकता है.  

Snap From YouTube

बता दें कि कि भारतीय संविधान अनुच्छेद 15 यानि Article 15 में लिखा गया है कि राज्य धर्म, जाति, लिंग और जन्म स्थान आदि के आधार पर किसी भी नागरिक से प्रतिषेध(भेदभाव) नहीं करेगा. इसी वाक्य को आधार बना कर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ये फ़िल्म बनाई है. इससे पहले उन्होंने ‘मुल्क’ बना कर भी सुर्खियां बटोरी थी.  

इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस अधिकारी के भूमिका में हैं. ईशा तलवार, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा आदि भी ज़रूरी भूमिका में हैं.  

ट्रेलर यहां देख सकते हैं, फ़िल्म देखने के लिए 28 जून तक इंतज़ार करना पड़ेगा.