Sacred Games के बाद सैफ़ अली ख़ान का जादू चल चुका है. उन्हें बड़े पर्दे अब हम दोबारा देखने जा रहे हैं ‘बाज़ार’ में. इस फ़िल्म में उनके साथ राधिका आप्टे, चित्रांगदा सेन और रोहन मेहरा भी दिखेंगे. कहानी एक गुज़राती कारोबारी शकुन कोठारी(सैफ़ अली ख़ान) के ऊपर है, जिसको पैसों की भूख है. दूसरी ओर एक छोटे शहर का लड़का रिज़वान अहमद(रोहन मेहरा) है, जो शकुन कोठारी को अपना ख़ुदा मानता है. जैसा कि नाम से भी साफ़ है, ‘बाज़ार’ की पृष्ठभूमी मुंबई के शेयर बाज़ार पर है.

dna india

ट्रेलर में जो चीज़ साफ़-साफ़ देखी जा सकती है वो ये कि सैफ़ अली खान अपने उम्र के किरदार को निभा रहे हैं, लुक के लिए आगे के बालों को सफ़ेद भी दिखाया गया है. करियर के इस दौर में सैफ़ अली ख़ान के ख़ाते में ऐसी कम ही फ़िल्में में जिनमें उन्होंने अपने वास्तविक उम्र के किरादर को पर्दे पर जिया है. सैफ़ को दर्शकों ने आमतौर पर युवा किरदारों को निभाते ही देखा है. ‘बाज़ार’ में सैफ़ एक बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखेंगे. निर्माता निखिल आडवानी का कहना है कि फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान ने ओमकारा के बाद दूसरा सबसे अच्छा काम किया है.

फ़िल्म 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, इसके निर्देशक गौरव चावला हैं, ये उनकी पहली फ़ीचर फ़िल्म है.

ट्रेलर यहां देख सकते हैं.