‘बारिश और चाऊमिन’ ये कैसा नाम हुआ? जोड़ी तो ‘बारिश और पकौड़े’ की होती है या ‘चाऊमिन और चिली चिकन’ की होती है. ट्रेलर में ही पता चल जाएगा कि फ़िल्म का नाम ऐसा अजीब क्यों है.

Filmfare

नौकरी की तलाश में सिराज(अमित साध) मुंबई पहुंचता है. जब घर मिलने में मुश्किल होती है, तब वो अपनी मुस्लिम पहचान को छुपा कर और झूठ बोल कर एक घर में रहने लगता है. वहां उसको घर के मालिक की बेटी नीलु (तापसी पन्नू) से प्यार हो जाता है. यानी कि प्यार की बुनियाद एक झूठ के ऊपर रखी गई. फ़िल्म के डायरेक्टर हैं तिगमांशु धूलिया, 31 अगस्त को ये ZEE5 पर रिलीज़ होगी.

ट्रेलर यहां देखें-