जैसा कि रिवाज़ है, इस साल भी 15 अगस्त को देशभक्ति से जुड़ी कुछ फ़िल्में रिलीज़ होंगी. कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार स्टारर मंगलायन की ट्रेलर रिलीज़ हुई, जो 15 अगस्त को पर्दे पर आएगी. आज जॉन अब्राहम स्टारर ‘बाटला हाउस’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ.
‘बाटला हाउस’ की कहानी एक सच्ची घटना और विवादित एंकाउंटर पर आधारित है. 19 सितंबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक एंकाउंटर में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया और दो की गिरफ़्तारी हुई. इस कार्यवाई में एक पुलिस ऑफ़िसर की मौत भी हुई.
फ़िल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और कहानी लिखी है रितेश शाह ने. ‘बाटला हाउस’ में अभिनेता जॉन अब्राहम पुलिस अधिकारी संजीव कुमार यादव की भुमिका निभाएंगे. फ़िल्म में रवि किशन, प्रकाश राज और मृणाल ठाकुर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
आप ट्रेलर यहां देख सकते हैं.