एक फ़ोन के खो जाने से कितना बड़ा तमाशा खड़ा हो सकता है, इसी पर बनी है ‘Bombairiya’. राधिका आप्टे एक PR मैनेजर के किरदार में हैं और कहानी का केंद्र उनका खोया हुआ फ़ोन है.
एक फ़ोन के पीछे कई लोग पड़े हुए हैं. फ़ोन में एक ऐसी वीडियो है, जिसकी वजह एक फ़िल्म अभिनेता (रवि किशन) बदनाम हो सकता है. नेता (आदिल हुसैन) की भी फ़ोन में दिलचस्पी है.
ट्रेलर देख कर मालूम पड़ता है कि फ़िल्म में ढेर सारा भागम-भाग और शोर-शराबा होने वाला है. आपको इस फ़िल्म में सहायक किरदारों में सिद्धांत कपूर, अमित सिआल, शिल्पा शुक्ला और अक्षय ओबरॉय आदी जैसे अदाकार देखने के मिलेंगे. इसके लेखक और निर्माता Michael E. Ward हैं. इसको निर्देशित Pia Sukanya ने किया है.
आप ट्रेलर यहां देख सकते हैं.
Bombairiya 11 जनवरी को रिलीज़ होगी.