आज बॉलीवुड स्टार अजय देवगन 50 के हुए और आज ही उनकी अगली फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसमें वो 50 वर्ष के अमीर प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं.
कहानी है लंदन में रहने वाले 50 वर्षीय आशीष की, जो एक 26 साल की लड़की आयशा को डेट करता है. आशीष की बाकी फ़ैमली भारत में रहती है, जिसमें उससे अलग हो चुकी पत्नि और आयशा की उम्र की दो बच्चे भी हैं. सारा ड्रामा इसी के इर्द-गिर्द है.
आयाशा का किरदार रकूल प्रीत सिंह और सेपरेटड पत्नि के किरदार में तब्बू दिखेंगी. इस फ़िल्म के निर्देशक अकीव अली हैं जो बॉलीवुड के जाने-माने एडिटर हैं, लेकिन एक निर्देशक के रूप में ये उनकी पहली फ़िल्म है.
ट्रेलर यहां देख सकते हैं.
फ़िल्म 17 मई को रिलीज़ होगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़