चार दोस्त जो कार से स्ट्रीट रेसिंग करते हैं, जिनका प्लान भारत की सबसे सुरक्षित जगह यानी राष्ट्रपति से 300 किलो सोना चुराने का है. कार, रेस और चोरी के ऊपर बनी यह हिन्दी की कुछ चुनिंदा फ़िल्मों में से है. इसकी कहानी James Sallis की नॉवेल ‘Drive’ पर आधारित है. इसी नाम और कहानी पर साल 2011 में हॉलीवुड में फ़िल्म बन चुकी है. 

Hindustan Times

‘Drive’ काफ़ी वक़्त से बन कर तैयार थी, पहले इसे मार्च महीने में पर्दे पर रिलीज़ करने का इरादा था, बाद में इसे Netflix पर रिलीज़ करने का करार हुआ है. फ़िल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर तरुण मनसुखानी हैं, जिन्होंने ‘दोस्ताना’ निर्देशित की थी. 

सुशांत सिंह राजपुत और जैकलिन फ़र्नांडिस स्टारर यह फ़िल्म नेटफ़्लिक्स पर 1 नवंबर को रिलीज़ होगी. फ़िल्म में आपको पंकज त्रिपाठी और बमन इरानी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

आप यहां फ़िल्म का ट्रेलर देख सकते हैं.