फ़न्ने खां कहते किसे हैं, ये टीज़र में ही बता दिया गया था. कलाकार, फ़नकार, सिंगर, जादूगर या कोई कमाल का ही बेवकूफ़. बस जिसके साथ मज़ा आ जाए न उसे कहते हैं फ़न्ने खां. इस फ़िल्म का ट्रेलर आ चुका है. ट्रेलर मात्र को देखने से तो यही लग रहा है कि ये एक मध्यवर्गीय परिवार के बाप-बेटी और उनके सपनों की कहानी है. एक बेटी जो सिंगर बनना चाहती है, एक बाप जो सिंगर बन न सका. इस कहानी को संगीत की डोर में पिरोया गया है.

T-Series

फ़िल्म के निर्देशक अतुल मांजरेकर हैं, अमित त्रिवेदी ने संगीत दिया है. ट्रेलर में मुख्य रूप से अनिल कपूर को ही दिखाया गया है. दिव्या दत्ता अनिल कपूर की पत्नी की भूमिका में है. ऐसा लग रहा है जैसे राजकुमार राव और एश्वर्या राय बच्चन सहायक भूमिका में ही होंगे. फ़िल्म 3 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

T-Series

ट्रेलर देखने के लिए यहां पधारिए.