आपको जैसे ही लगना शुरू होता है कि ये तो ‘कॉकटेल’ जैसा ही कुछ फिर से बना दिया है तभी ट्रेलर में एक ट्विस्ट आता है. ये है सैफ़ अली ख़ान की अगली फ़िल्म ‘जवानी जानेमन’.
ट्रेलर से इतना पता चल जाता है कि सैफ़ अली ख़ान का किरदार एक दिलफेंक इंसान है और उसे परिवार की ज़िम्मेदारियां नहीं पसंद, वो अपने सिंगल लाइफ़ में ऐश कर रहा है. तभी सामने से चल कर उसकी 21 साल की बेटी आ जाती है. फ़िल्म में बेटी की मां तब्बू है लेकिन शायद उसे भी नहीं पता कि उसकी एक बेटी है.
इस फ़िल्म को नितिन कक्कर ने डायरेक्ट किया है, उनको ‘फ़िल्मिस्तान’ फ़िल्म से पहचान मिली थी. इसमें सैफ़ अली ख़ान के अलावा तब्बू और Alaya F ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह फ़िल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी. ट्रेलर की लिंक नीचे लग चुकी है.