कंगना रनौत और राजकुमार राव की फ़िल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.


‘क्वीन’ के बाद ये फ़िल्म इन दोनों टैलेंट की ख़दान की दूसरी फ़िल्म होगी.  

फ़िल्म में कंगना और राजकुमार पर किसी के ख़ून का शक़ है. ‘बॉबी’ के रोल में कंगना ने जबर एक्टिंग की है. ‘केशव’ के रोल में राजकुमार एक ‘स्टड’ हैं जिस पर ‘बॉबी’ नज़र रख रही है.


ट्रेलर में दोनों ख़ुद को पुलिस के चंगुल से बचाने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.  

ट्रेलर पर ट्विटर जनता की प्रतिक्रिया- 

फ़िल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी.