नेटफ़्लिक्स के नई वेब सीरीज़ ‘बेताल’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. भूत, प्रेत, आत्मा, श्राप और काला साया जैसे अंधविश्वासों पर आधारित ये भारत की पहली Zombie सीरीज़ है. ‘बेताल’ 24 मई को रिलीज़ होने जा रही है.
‘मुक्केबाज़’ फ़िल्म से मशहूर हुए एक्टर विनीत सिंह इस वेब सीरीज़ में मुख्य भूमिका में होंगे. विनीत इससे पहले ‘Bard of Blood’ में भी नज़र आ चुके हैं. वहीं डिटिजल की फ़ेमस एक्ट्रेस अहाना कुमरा भी इस सीरीज़ में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी.
‘बेताल’ का ट्रेलर बेहद डरावना नज़र आ रहा है. एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ये Zombie सीरीज़ दर्शकों को पसंद आने वाली है. विनीत आर्मी मैन की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जो ब्रिटिशकाल में Zombie बन चुके ब्रिटिश सैनिकों से लड़ते हुए दिखेंगे.
इस वेब सीरीज़ को पैट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने डायरेक्ट की है. जवकि शाहरुख ख़ान की ‘Red Chillies Entertainment’ इसे प्रोड्यूस करने जा रही है.
How far would you go to battle the demons within? Our second web series, #Betaal, a horror-thriller, releases May 24, @NetflixIndia. @ItsViineetKumar @AahanaKumra #PatrickGraham @iamnm @RedChilliesEnt @gaurikhan @_GauravVerma @blumhouse #SKGlobal https://t.co/D9LSxtxU9L
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 8, 2020
‘बेताल’ के क्रिएटर इससे पहले भी ‘Get Out’, ‘Insidious’, ‘Bard of Blood’ और ‘Ghoul’ जैसे कई मशहूर वेब सीरीज़ बना चुके हैं.
शाहरुख ख़ान की ‘Red Chillies Entertainment’ इससे पहले साल 2019 में इमरान हाशमी स्टारर स्पाई सीरीज़ ‘Bard of Blood’ भी प्रोड्यूस चुकी है.