आज से बीस साल पहले 11 मई, 1998 को पोखरण में भारत ने एक सफ़ल परमाणु परीक्षण किया था. एक के बाद एक पांच धमाकों से भारत ने दुनिया को हिला दिया था. पोखरण के परीक्षण को इतने दबे पांव अंजाम दिया गया था कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी इसकी भनक नहीं लग पाई थी.

पोखरण परीक्षण की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर उस सच्ची घटना पर आधारीत फ़िल्म ‘परमाणु’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है. इसमें जॉन अब्राहम, बमन इरानी के साथ डायना पेंटी भी नज़र आएंगी. फ़िल्म की कहानी 6 फ़ौजियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फ़िल्म ‘परमाणु’ को ‘तेरे बिन लादेन’ फ़ेम डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने बनाया है. आपसी विवाद की वजह से इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट कई बार टाली जा चुकी है. अब ये फ़िल्म 25 मई को रिलीज़ होगी. ट्रेलर में कुछ धांसू डायलॉग्स हैं, जॉन अब्राहम ने बॉडी नहीं दिखाई है लेकिन देशभक्ति का डोज़ पूरा है.

ट्रेलर यहां देख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=XQFb12N0Arc