‘The Extraordinary Journey Of The Fakir’, सच बताऊं तो जब पहली बार इस फ़िल्म का नाम सुना था तो कुछ अपरिहार्य कारणों से लगा था कि ये भी हमारे प्रधानमंत्री की ज़िंदगी पर आधारित होगी. ख़ैर, ये फ़िल्म बॉलीवुड के मसालों के साथ तैयार की गई एक हॉलीवुड टाइप की फ़िल्म है.
एक भारतीय ग़रीब, जो जादूगरी और हाथ की सफ़ाई से पैसे बनाता है. किस्मत उसे पेरिस ले जाती है. वहां उसे प्यार हो जाता है, फिर वो ग़लती से लंदन पहुंच जाता है, फिर लीबिया और फिर कहीं और… ये अब आपको ट्रेलर में दिख जाएगा.
फ़िल्म में भारतीय सितारे धनुष के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय सितारों की फ़ौज भी है. The Extraordinary Journey Of The Fakir में दो ऑस्कर नॉमनी अभिनेता Berenice Bejo और Barkhad Abdi भी हैं. ये फ़िल्म The Extraordinary Journey Of The Fakir Who Got Trapped In An IKEA Wardrobe नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है. फ़िल्म को Ken Scott ने निर्देशित किया है और किताब के लेखक Romain Puértolas हैं.
सिनेमाघरों में ये फ़िल्म 21 जून से देखी जा सकती है.