हर साल आमिर ख़ान की जो इकलौती बड़ी फ़िल्म रिलीज़ होती है, उसका ट्रेलर आ चुका है. यशराज बैनर की बहुचर्चित फ़िल्म Thugs Of Hindustan इस दिवाली पर्दे पर चढ़ेगी. इसमें आमिर ख़ान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ़ और फ़ातिमा सना शेख़ मुख्य भुमिका में होंगी. फ़िल्म की कहानी 1839 में प्रकाशित हुई Philip Meadows Taylor के उपन्यास Confessions of a Thug के ऊपर आधारित है.
फ़िल्म की पृष्ठभूमी ईस्ट इंडिया कंपनी और भारत के समुद्री डाकुओं की लड़ाई के ऊपर आधारित है, जिसमें अंग्रेज़ समुद्री डाकू ख़ुदाबक्श (अमिताभ बच्चन) को हराने के लिए फ़िरंगी मुल्लाह (आमिर ख़ान) का सहारा लेते हैं. कहानी आज़ादी, भरोसे और धोखे
8 नवंबर को फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसके लेखक और निर्देश्क विजय कृष्णा आचार्या हैं, विजय इससे पहले धूम सीरीज़ के फ़िल्मों के भी निर्देशक रह चुके हैं.
ट्रेलर यहां देखें.