धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फ़िल्म ‘राज़ी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी शानदार है, 2 मिनट 22 सेकेंड के इस वीडियो में अगर किसी चीज़ से आपकी नज़र नहीं हटेगी, तो वो हैं आलिया भट्ट.

फ़िल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है, जो 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान की कहानी दर्शाती है. फ़िल्म में आलिया एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपने देश के ख़ातिर पाकिस्तान के आर्मी ऑफ़िसर (विक्की कौशल) से शादी कर लेती हैं. शादी के बाद वो भारतीय जासूस के तौर पर पाकिस्तान में रहने लगती हैं.

जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन की इस फ़िल्म का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है. वहीं आलिया की सादगी और दमदार अभिनय आपके दिल को छू जाएगा. फ़िल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और प्रोड्यूस करन जौहर और विनीत जैन ने. फ़िल्म की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है. फ़िल्म आने वाली 11 मई को रिलीज़ होगी।
अब देखिये फ़िल्म का ट्रेलर:
Video Source : Dharma Production