Trainers That Trained Celebs For Bollywood Sports Films: खेल पर बनी बॉलीवुड फ़िल्में ज़्यादातर किसी न किसी एथलीट पर बनी होती हैं. साथ ही जब भी खेल पर बनी फ़िल्मों की कास्टिंग होती है तो एक्टर्स जी तोड़ ट्रेनिंग करते हैं.

अच्छी डाइट लेते हैं सख़्त रूटीन फ़ॉलो करते हैं. लेकिन आपने सोचा है कि फ़िल्म स्टार्स को इतनी अच्छी ट्रेनिंग देता कौन है? अगर नहीं, तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बॉलीवुड फ़िल्म स्टार्स को सिखाने वाले उन ट्रेनर्स के चहरे दिखाएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड स्पोर्ट्स फ़िल्म्स के लिए इन एक्टर को ट्रेन किया था.

ये भी पढ़ें- “Lucky Charm” हैं बॉलीवुड के ये 7 डायरेक्टर और एक्टर, जिन्होंने साथ मिलकर बनाई धमाकेदार फ़िल्में

चलिए नज़र डालते हैं कौन हैं वो एथलिट ट्रेनर्स जिन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को दी ट्रेनिंग-

1- फ़िल्म- एमएस धोनीद अनटोल्ड स्टोरी

फ़िल्म एम एस धोनी में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने पॉपुलर इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. फ़िल्म में सुशांत बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते नज़र आए थे. लेकिन उन्हें क्रिकेट की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर और विकेट कीपर किरण मोरे ने दी थी.

2- चक दे! इंडिया

फ़िल्म ‘चक दे! इंडिया’ में शाहरुख खान सहित अन्य एक्ट्रेसेस ने अहम भूमिका निभाई थी. फ़िल्म में शाहरुख़ खान बहुत अच्छा हॉकी खेलते नज़र आए थे. लेकिन उन्हें हॉकी की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग दिवंगत महाराज कृष्ण कौशिक ने दी थी. जो इंडिया मेन्स नेशनल फ़ील्ड हॉकी टीम और इंडिया वीमेन नेशनल फ़ील्ड हॉकी टीम के मेंबर थे.

3- भाग मिल्खा भाग

फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग” में फरहान अख्तर ने ‘द फ्लाइंग सिख- मिल्खा सिंह’ का किरदार निभाया था. फ़िल्म में फरहान की एक्टिंग और दौड़ने की स्पीड को दर्शकों ने खूब सराहा था. लेकिन उन्हें दौड़ने की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग सेंट्रल रेलवे के कोच मेल्विन क्रास्टो ने दी थी.

4- मैरी कॉम

फ़िल्म ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा ने इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम की भूमिका निभाई थी. फ़िल्म में प्रियंका ज़बरदस्त तरीके से बॉक्सिंग करती नज़र आईं. लेकिन उन्हें बॉक्सिंग की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग बॉक्सिंग कोच जीत संघवी ने दी थी.

5- दंगल

फ़िल्म ‘दंगल’ में आमिर खान ने ओलम्पिक चैम्पियन गीता फोगाट और उनकी बहनों के पिता यानी महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था. फ़िल्म में आमिर ज़बरदस्त तरीके कुश्ती के दांव पेंच लगाते नज़र आए और उन्हें कुश्ती की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग इंडियन प्रोफ़ेशनल रेसलर कृपा शंकर बिश्नोई ने दी थी.

6- 83

फ़िल्म 83 में रणवीर सिंह ने भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाई थी. फ़िल्म में रणवीर बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते नज़र आए और उन्हें क्रिकेट की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग पूर्व इंडियन टेस्ट क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू ने दी थी.

7- सूरमा

फ़िल्म ‘सूरमा’ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंडियन प्रोफेशनल फ़ील्ड हॉकी प्लेयर संदीप सिंह का किरदार निभाया था. फ़िल्म में सिंगर दिलजीत बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते नज़र आए और उन्हें हॉकी की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग भी इंडियन प्रोफेशनल फ़ील्ड हॉकी प्लेयर संदीप सिंह ने ही दी थी.

8- शाबाश मिठू

फ़िल्म ‘शाबाश मिठू’ में तापसी पन्नू ने पूर्व वीमेन इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार निभाया था. फ़िल्म में तापसी ज़बरदस्त तरीके से चौके और छक्के लगाती नज़र आईं और उन्हें क्रिकेट की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम की प्लेयर नूशीन अल खदीर ने दी थी.

9- साइना

फ़िल्म ‘साइना‘ ने परिणीति चोपड़ा ने इंडियन प्रोफ़ेशनल बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का किरदार निभाया था. फ़िल्म में परिणीति ने उम्दा बैडमिंटन खेला. लेकिन उन्हें बैडमिंटन खेलने की इतनी अच्छी तालीम और ट्रेनिंग ठाणे बैडमिंटन एकडेमी के फाउंडर और प्रेसिडेंट श्रीकांत वाड ने दी थी.