Narayani Shastri: टीवी की दुनिया में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपनी Versatility से लोगों को चौंकाया है. यही एक बड़ी वजह है, जो कई दशकों से टीवी पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं नारायणी शास्त्री (Narayani Shastri) जो पिछले 22 सालों से टीवी पर कई चरित्र निभा चुकी हैं. नारायणी ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘कहानी सात फेरों की’ से किया था. इसके बाद नारायणी ने कोई अपना सा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी, पिया का घर और कुसुम सहित कई सुपरहिट सीरियल में काम किया है.

नारायणी की रील लाइफ़ और रियल लाइफ़ दोनों ही हमेशा चर्चा में बनी रही है. चलिए, नारायणी की ज़िदंगी से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं और ये जानते हैं कि वो अब कहां हैं क्या कर रही हैं?

Narayani Shastri

ये भी पढ़ें: टीवी की वो 10 एक्ट्रेस जो अपने डेब्यू के बाद से इतना बदल गईं कि पहचानना ही मुश्किल हो गया है

नारायणी शास्त्री ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई फ़िल्मों में भी काम किया है, जिनमें ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘चांदनी बार’, ‘मुंबई मेरी जान’ और ‘न घर के न घाट के’ शामिल हैं. इन्होंने टीवी पर सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाने के साथ-साथ तेज़ तर्रार महिला का भी किरदार निभाया है. सीरीयल पिया रंगरेज़ में भंवरी सिंह की भूमिका से नारायणी ने अपनी भोली-भाली लड़की की इमेज को तोड़कर सबको हैरान कर दिया था.

इसके अलावा, नारायणी ने सीरियल ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ में भी नकारात्मक रोल निभाया था. नारायणी की इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की हैं क्योंकि फ़ैशन की बात करें तो वो हमेशा समय के साथ चलने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं.

अब बात करते हैं, नारायणी की रियल लाइफ़ की, जो बहुत सारे धमाकों से भरी है. नारायणी का नाम सबसे पहले एक्टर गौरव चोपड़ा के साथ जुड़ा था. दोनों ने डांस शो ‘नच बलिए 2′ में भी एक-दूसरे के बलिए बनकर हिस्सा लिया था और ये लोग काफ़ी लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन इनका ये रिश्ता इतना चर्चा में नहीं जितना ब्रेकअप रहा था.

सोर्स की मानें तो, गौरव को नारायणी की स्मोकिंग की आदत अच्छी नहीं लगती थी वो कई बार नच बलिए के सेट पर भी स्मोक करती थीं बस इसी वजह से धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता का ख़त्म हो गया.

नारायणी से ब्रेकअप के बाद गौरव चोपड़ा एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ रिलेशनशिप में आ गए, लेकिन ये रिश्ता भी ज़्यादा नहीं चला. इस पर नारायणी का कहना था कि,

वे एक साथ रहने के लिए बने ही नहीं थे क्योंकि दोनों ही बहुत अलग स्वभाव के हैं. मौनी बहुत प्यारी लड़की है, लेकिन देखा जाए तो ये आख़िरकार गौरव और मेरे बीच भी नहीं चला ना? लेकिन हां, मौनी और गौरव ने इसे अलग तरह से ख़त्म किया है. मैं गौरव से दोस्ती कर लूं, लेकिन मौनी ऐसा नहीं करेगी. और ये ठीक भी है क्योंकि सब लोग की सोच अलग है.

फिर नारायणी को एक विदेशी बिज़नेसमैन Steven Graver से प्यार हो गया और दोनों ने 2015 में गुपचुप शादी रचा ली. अपनी शादी को लेकर नारायणी ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि,

सच कहूं तो हम दोनों शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन हमने शादी कर ली. और ये इसलिए हुआ क्योंकि एक दिन हम सोच रहे थे कि हम शादी क्यों नहीं करना चाहते, जबकि हम दोनों हमेशा साथ रहना चाहते हैं?’ ये अजीब था. हमने सब सोचने के बाद शादी का फ़ैसला लिया और अगले दिन रजिस्ट्रार को फ़ोन किया. मैंने जींस और एक टी-शर्ट पहन रखी थी और शादी में केवल मेरी मां और कुछ क़रीबी दोस्त थे.

नारायणी ने आगे कहा,

ऐसा नहीं है कि अगर कोई मुझसे पूछे तो मैं इनकार कर दूंगी. मैंने कोई क्राइम नहीं किया है. बस मैं किसी के पास जाकर ये नहीं कहूंगी कि ‘अरे, मैंने शादी कर ली है. स्टीवन पिछले 8 सालों से मेरे साथ मुंबई में रह रहे हैं और वो लंदन को बिल्कुल भी याद नहीं करते हैं उन्हें मुंबई में अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें: जानिए 2002 में ‘कलियों का चमन..’ गाने से सुपरस्टार बनने वाली मेघना नायडू अब क्या कर रही हैं

नारायणी शास्त्री Alt Balaji की वेबसीरीज़ गंदी बात 1 और Zee5 की वेबसीरीज़ नक्सलबारी में भी काम कर चुकी हैं.

Narayani Shastri
Image Source: wp

आपको बता दें, नारायणी शास्त्री को आख़िरी बार 2021 में सीरियल ‘आपकी नज़रों ने समझा’ में देखा गया था.

फ़िलहाल नारायणी कोई फ़िल्म या सीरियल तो नहीं कर रही हैं, लेकिन वो Instagram Reels के ज़रिए अपने फ़ैंस को एंटरटेन करने का मौक़ा नहीं छोड़ती है.

नारायणी एनिमल लवर भी हैं, इनके घर में तीन Dogs और एक Cat है.

आपमें से कौन-कौन नारायणी शास्त्री को जल्द ही टीवी पर देखना चाहता है?