पिछले साल की तरह इस साल भी कई टीवी स्टार्स शादी के बंधन में बंध गए. किसी ने बिग फ़ैट इंडियन वेडिंग स्टाइल में तो किसी ने सिंपल अंदाज़ में शादी की. साल 2019 जब ख़त्म होने को तो ऐसे में उन टीवी स्टार्स के बारे में भी जान लेते हैं जो इस साल मैरिड क्लब में शामिल हो गए.

1. रोहित पुरोहित और शीना बजाज 

tellychakkar

टीवी स्टार्स रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने इस साल 22 जनवरी को जयपुर में मारवाड़ी और पंजाबी स्टाइल में शादी की. दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल अर्जुन के सेट पर हुई 

2. लवी सासन और कौशिक कृष्णमूर्ती 

indiatoday

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया फ़ेम एक्ट्रेस लवी सासन ने बेंगलुरू के एक इंजीनियर से शादी की. 10 फरवरी 2019 को हुई ये शादी अमृतसर में सिख रिती-रिवाज़ों के साथ हुई थी.

3. बेनाफ दादाचंदजी और नॉर्मन 

bollywoodshaadis

बा बहू और बू फ़ेम एक्ट्रेस बेनाफ दादाचंदजी एक बिजनेसमैन नॉर्मन के साथ इस साल 8 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गई. शादी सेरेमनी प्राइवेट रखी गई थी.

 4. काजोल श्रीवास्तव और अंकित खरे

pinkvilla

23 फरवरी 2019 को ससुराल सिमर फ़ेम एक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव ने अपने बॉयफ़्रेंड अंकित खरे से शादी की थी. उनकी ये बिग फ़ैट वेडिंग खजुराहो में हुई थी.

5. तपस्वी मेहता और पलक जैन 

justdial

टीवी सीरियल ‘ईशान: सपनों को आवाज़ दे’ एक्टर तपस्वी मेहता ने इंदौर में पलक जैन से शादी की. पलक जैन भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने सुनैना मेरा सपना सच हुआ में कमाल की एक्टिंग की थी.

6. शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया 

pinkvilla

मुस्कान फ़ेम एक्टर शरद मल्होत्रा ने 20 अप्रैल 2019 को दिल्ली की एक फ़ैशन डिज़ाइनर रिप्सी भाटिया से शादी कर ली. उनकी ये शादी एक गुरुद्वारे में हुई थी.

7. मोहिना कुमारी सिंह और सुयश रावत

latestly

एक्ट्रेस-डांसर मोहिना कुमारी सिंह ने हरिद्वार में सुयश रावत से शादी की. उनके परिवार ने दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था जिसमें पीएम मोदी भी पहुंचे थे.

8. चारु असोपा और राजीव सेन 

timesofindia

ये रिश्ता क्या कहलाता है और मेरे अंगने में जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस चारू असोपा भी इस साल शादी के बंधन में बंध गई. 16 जून 2019 को उनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी.

9. गुंजन उट्रेजा और दीपिका 

iwmbuzz

मधुबाला फ़ेम एक्टर गुंजन उट्रेजा ने अपनी गर्लफ़्रेड दीपिका से 19 नवंबर 2019 को विवाह कर लिया. उनकी शादी में बस क़रीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. 

10. रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र 

pinkvilla

कुंडली भाग्य सीरियल से फ़ेमस हुई एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने 2 दिसंबर को अपने बॉयफ़्रेंड शिवेंद्र से शादी कर ली. उनकी शादी मारवाड़ी स्टाइल में जयपुर में हुआ था.

इन लोगों ने शादी कर के अपने कई चाहने वालों का दिल तोड़ दिया होगा.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.