TV Serials Off Air : टीवी की दुनिया में ऐसे बहुत सारे शोज़ हैं, जिनकी शुरुआत तो बहुत धुआंदार हुई, लेकिन टीआरपी ना मिलने की वजह से उन्हें कुछ दिनों में ही ऑफ़ एयर होना पड़ा. हाल ही टीवी शो ‘मोलक्की- रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ (Molkki Rishton Ki Agnipariksha) के साथ भी ऐसा ही हुआ. ये शो इसके मेकर्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ लॉन्च किया था, लेकिन अब ख़बर आ रही है कि ये शो जल्द ही बंद होने वाला है. इसका पहला सीज़न हिट हुआ था. जिसके बाद मेकर्स इसका दूसरा सीज़न लेकर आए थे. एक मीडिया सोर्स की मानें, तो कम रेटिंग और ख़राब TRP की वजह से शो को बंद करने का फ़ैसला लिया गया है.

youtube

आइए आपको ऐसे टीवी शोज़ के बारे में बता देते हैं, जिन्हें रिलीज़ के इतने कम समय में ऑफ़ एयर होना पड़ा.

1- निक्की और जादुई बबल

दंगल टीवी पर प्रीमियर हुआ ये शो एक महीने भी नहीं चला था. कोरोना वायरस के समय इसके मेकर्स को दूसरे शहर में शूटिंग के लिए मूव करना काफ़ी मुश्किल लगा. जिसके बाद उन्हें इसे बंद करने का कठिन फ़ैसला लेना पड़ा. एक्ट्रेस गुलफ़ाम ख़ान ने इस बारे में कहा था, “मैं काफ़ी निराश थी, लेकिन शॉक नहीं थी. हमारे शो में 10 बच्चे थे और हम ज़्यादा एपिसोड शूट नहीं कर पाए थे. महाराष्ट्र में शूटिंग बैन होने के बाद, यूनिट्स दूसरे राज्य मूव कर रही थीं. हम भी दूसरे शहर जाने के लिए सोच रहे थे, लेकिन इन बच्चों की जान जोखिम में डालना हमें सही नहीं लगा.

TV Serials Off Air
nknewsindia

ये भी पढ़ें: टीवी की ये 6 एक्ट्रेस कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस से हैं कई आगे, करोड़ों में है नेट वर्थ

2. सरगम की साढ़े साती

ये शो फ़रवरी 2021 में शुरू हुआ था और दो महीने एयर होने के बाद इस शो को बंद करना पड़ा. इस शो की लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी ने कहा था, “मैं इस शो को काफ़ी एन्जॉय कर रही थी. लेकिन जब मुझे पता चला कि शो बंद हो रहा है, तब मैं काफ़ी निराश हो गई थी. मैं इतनी जल्दी इसे ख़त्म होते नहीं देखना चाहती थी.” ये शो केवल 2 महीने ही चला था.  

latestgossipwu

3. गुप्ता ब्रदर्स

ये शो सिर्फ़ 4 महीने ही चला था. इसमें हितेन तेजवानी, आकाश मुखर्जी, सत्या तिवारी, परिणीता बोरठाकुर और मीत मुखी लीड कैरेक्टर्स में थे. ये अक्टूबर 2020 में शुरू हुआ था और जनवरी 2021 में ये बंद भी हो गया. एक इंटरव्यू में हितेन तेजवानी ने इस बारे में कहा था, “मुझे मेरे शो के बंद होने के बारे में दूसरे शो के प्रोमो को देखकर पता चला कि इसकी टाइमिंग एक जैसी है. उसी दौरान मैंने प्रोड्यूसर को कॉल करके पूछा कि ये क्या हो रहा है. यहां तक वो भी शॉक में थे और फिर उन्हें भी पता चला कि ये फ़ैसला रातों-रात लिया गया था. ये ट्रेंड इंडस्ट्री में वाकई दुखदाई है.”

tribuneindia

4. दुर्गा

इस शो का बंगाली रीमेक सिर्फ़ 3 महीने चला था. शो में रक्षंदा ख़ान, चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा लीड रोल में थे. इसके बारे में अविनाश ने कहा था, “ये काफ़ी दुःखदाई है कि शो इतने कम समय में बंद हो जाएगा. उन्हें ऑडियंस को कनेक्ट करने के लिए थोड़ा और टाइम देना चाहिए. लेकिन छोटे पर्दे पर ये सभी चीज़ें कॉमन हैं.”

hotstar

ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल्स की इन 7 फ़ीमेल कैरेक्टर्स का है ख़ूब रौला, बन चुकी हैं दर्शकों की फ़ेवरेट

5. इश्क़ पर ज़ोर नहीं

ये शो मार्च 2021 में शुरू हुआ था और 5 महीने के टेलीकास्ट के बाद ये ऑफ़ एयर हो गया था. इसके लीड एक्टर परम सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, “हमने ये शो मार्च में शुरू किया था और मुझे लगा था कि ये शो कम से कम 8-9 महीने तक तो ऑन एयर होगा, लेकिन ये तो 5 महीने में ही बंद हो रहा है. मुझे इसके पीछे की वजह तो नहीं पता, लेकिन जो भी मेकर्स फ़ैसला लेते हैं, हम उसके बारे में कुछ नहीं कर सकते.”

timesnowhindi

6. लॉकडाउन की लव स्टोरी

ये शो कोरोना लॉकडाउन से इंस्पायर होकर बनाया गया था. शो की कहानी भी बड़ी दिलचस्प थी. इसमें पॉपुलर स्टार्स सना सैय्यद और मोहित मलिक लीड रोल में थे. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को ख़ास पसंद नहीं आई और शो 6 महीने में ही ऑफ़ एयर हो गया.

timesofindia

7. शौर्य की अनोखी कहानी

इस शो में करणवीर शर्मा और देबत्तामा साहा लीड रोल में थे. ये 7 महीने में ही ऑफ़ एयर हो गया. दिसंबर 2020 में ये शुरू हुआ था, लेकिन कम रेटिंग की वजह से ये ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाया.

hotstar