टीवी सीरियल्स का नाम सुनते ही ज़ेहन में वही बोरिंग सास-बहू की तकरार, पत्नी और मां के बीच उलझे पति की तस्वीर उभरने लगती है. ऐसा हो भी क्यों न, आजकल के टीवी सीरियल्स में यही सब तो दिखाया जाता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इंडियन टेलीविज़न के इतिहास में हमेशा से ही ऐसे सीरियल्स बनते आ रहे हैं, तो आप बिल्कुल ग़लत हैं.

अगर टीवी इंडस्ट्री का इतिहास देखें, तो यहां एक से बढ़ कर एक सीरीयल्स मिल जाएंगे. इनमें कॉमेडी, सीरियस, जासूसी, फिक्शन, हर Genre के सीरियल्स होंगे. ये सीरियल ऐसे थे कि इन्हें देखने के लिये दर्शक घंटों घड़ी की तरफ़ निहारते थे कि कब समय हो और उनका फे़वरेट सीरियल शुरू हो.

1. साराभाई वर्सेज़ साराभाई

Source – IBNLive

ये अपने दौर का एक बेहतरीन कॉमेडी सीरियल था. इसके हर किरदार से लोग ख़ुद को आसानी से रिलेट कर लेते थे. फिर चाहे वो कोई आम आदमी हो, या फिर मिडिल और अपर क्लास.

2. सी हॉक्स

IBNLive

मिलिंद सोमन और आर. माधवन जैसे स्टार्स वाला ये सीरियल इंडियन नेवी के ऑफ़िसर्स की कहानी पर बेस्ड था. एक नौसैनिक किस तरह की ज़िंदगी जीते हैं, इस शो ने आम लोगों को इस बारे में बखूबी समझाया था.

3. फ़ौजी

YouTube

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख का ये पहला बतौर लीड एक्टर सीरियल था. इसमें इन्होंने एक फ़ौजी की लाइफ़ को बेहतरीन तरीके से लोगों के सामने पेश किया था.

4. कैप्टन व्योम

YouTube

मिलिंद सोमन का ये सीरियल अपने ज़माने में काफ़ी लोकप्रिय हुआ था क्योंकि इसकी कहानी अंतरिक्ष की दुनिया पर बेस्ड थी. कैप्टन व्योम ब्रह्मांड का रक्षक था और बच्चों का चहेता सुपरहीरो.

5. स्पेशल स्कवॉड

Tumblr

ये एक जासूसी शो था, जो सोनी चैनल पर आने वाले सीआईडी से कहीं बेहतर था.

6. हिप-हिप हुर्रे

Wikipedia

इस शो में टीनएजर्स की परेशानियों के साथ घर और स्कूल लाइफ़ को दिखाया गया था. इसे उस दौर के बच्चों ने ख़ूब पसंद किया था.

7. इंद्रधनुष

YouTube

ये एक ऐसा शो था, जिसके ज़रिये बच्चों को विज्ञान के रहस्य आसान भाषा में समझाये जाते थे. इसके ज़रिये अपने आस-पास होने वाली घटनाओं के पीछे छुपे राज़ जानने के लिये बच्चे उत्सुक रहते थे.

8. आरोहण

YouTube

इस शो में एक ऐसी लड़की की संघर्षपूर्ण कहानी दिखाई गई थी, जो नेवी अफ़सर बनना चाहती है.

9. देख भाई देख

BookMyShow

ये अपने दौर का बेहतरीन कॉमेडी सीरियल था. इसमें दिखाई गई दीवान फ़ैमिली के लोग दीवाने हो गये थे.

10. तारा

Nostalgic 90s

ये भारतीय टेलीविज़न की दुनिया का पहला डेली सोप था. इस शो के ज़रिये फेमिनज़्म से भारतीय समाज का सामना हुआ था.

11. ऑफ़िस ऑफ़िस

YouTube

सरकारी दफ्तरों में किस तरह से आम आदमी के साथ व्यवरहार होता है, इस शो के ज़रिये उस पर तंज कसा गया था. इसका लीड कैरेक्टर मुस्सदी लाल तो लोगों को दिल में घर कर गया था.

12. मालगुडी डेज़

आर. के. नारायणन की छीटी और दिलचस्प कहानी पर बेस्ड ये शो हर दिल अज़ीज़ था.

13. ब्योमकेश बक्शी

SW

नेशनल चैनल पर आने वाले इस पहले भारतीय डिटेक्टिव शो का हर कोई दीवाना था.

14. शांति

TopYaps

इस शो में अमीरों के आलीशान बंग्लों के अंदर के डार्क सीक्रेट्स को बखूबी उजागर किया गया था. इस शो की लीड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की एक्टिंग से लोग काफ़ी प्रभावित हुए थे.

15. ज़ी हॉरर शो

YouTube

रामसे ब्रदर्स द्वारा प्रोड्यूसड इस शो में हॉरर स्टोरीज़ की सीरिज़ दिखाई जाती थी, ये वाकई में बहुत ही डरावनी होती थी.

16. शक्तिमान

News18

ये बच्चों का चहेता टीवी सीरियल था. ये एक ऐसा सुपरहीरो था जिसकी जगह शायद आज भी कोई सुपरहीरो नहीं ले सकता.

17. तुझ पे दिल कुर्बान

YouTube

ये शो इंडियन आर्मी की एक ऐसी युनिट पर बेस्ड था, जो स्लीपर सेल को तलाश कर उनका ख़ात्मा करता था.

18. मुंगेरी लाल के हसीन सपने

YouTube

ये बहुत शानदार कॉमेडी शो था, जो दिन में सपने देखने वाले मुंगेरी लाल की कहानी दिखाता था.

19. सरकार की दुनिया

YouTube

ये भारतीय टीवी जगत का पहला रियलिटी शो था. इस शो में कंटेस्टेंट को एक आईलैंड पर छोड़ दिया जाता था. यहां उन्हें अपने लिये हर प्रकार के साधन खु़द ही जुटाने होते थे.

20. सुरभी

Storypick

सुरभी एक ऐसा शो था जिसने भारतीय संस्कृति को देश और दुनिया तक फैलाने का काम किया था.

21. माही वे

WordPress

इस सीरियल में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई थी जो काफ़ी मोटी थी, लेकिन वो दुनिया की परवाह किये बिना अपने ही मस्त रहती थी.

22. बनेगी बात अपनी

DittoTV

इस शो में कुछ ऐसे नौजवानों की कहानी दिखाई गई थी, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दुनियादारी में ख़ुद को फ़िट करने की जद्दोजहद में लगे होते हैं.

23. श्रीमान श्रीमती

YouTube

ये एक बहुत ही उम्दा क्लॉस का कॉमेडी शो था. इसे आप भाभी जी घर पर हैं का क्लासिक वर्ज़न कह सकते हैं.

24. फ्लॉप शो

YouTube

फे़मस कॉमेडियन जसपाल भट्टी का फ्लॉप शो पहले तो कुछ ख़ास न कर सका, लेकिन जिस तरह से जसपाल और उनकी टीम इस शो में आम लोगों से जुड़ी समस्याओं पर तंज कसती थी, वो लोगों को भाता गया और ये शो हिट होता गया.

25. चित्रहार

In.com

ये 70 के दशक का ऐसा शो था, जिसके आने का इंतजार हर किसी को होता था. इस शो में लेटेस्ट बॉलीवुड फ़िल्मों के गाने दिखाये जाते थे.

26. हसरतें

YouTube

ये एक ऐसा शो था, जिसमें एक शादीशुदा औरत का एक्सट्रामैरिटल अफे़यर दिखाया गया था. इस शो के ज़रिये लोगों को इस मुद्दे के बारे में जागरूक किया गया.

27. अलिफ़ लैला

YouTube

90 के दशक के इस शो में अरेबियन सी की हैरतंगेज कहानियां दिखाई जाती थीं. इसे उस दौर का हर बच्चा बहुत पसंद करता था.

28. शाकालाका बूम बूम

The Business Hindu Online

इस शो के हीरो संजू की वो मैजिक पेंसिल को आज भी हर बच्चा हासिल करने की हसरत रखता है. क्योंकि इस जादुई पेंसिल से वो जो बनाता था, वो असल में प्रकट हो जाता था.

29. नुक्कड़

GetzKick

90 के दशक का ये बहुत ही फेमस सीरियल था. इस शो के जरिये गलियों के नुक्कड़ पर रहने वाले लोगों के जीवन का संघर्ष आम जनता के सामने पेश किया गया था.

30. करमचंद

Dreams Movie Nation

करमचंद भी एक जासूसी नाटक था. सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन से पहले लोग करमचंद के फै़न थे.

क्या आप भी इस तरह के सीरियल्स को मिस करतें हैं? कमेंट कर हमें ज़रूर बताएं.