टीवी सीरियल्स का नाम सुनते ही ज़ेहन में वही बोरिंग सास-बहू की तकरार, पत्नी और मां के बीच उलझे पति की तस्वीर उभरने लगती है. ऐसा हो भी क्यों न, आजकल के टीवी सीरियल्स में यही सब तो दिखाया जाता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इंडियन टेलीविज़न के इतिहास में हमेशा से ही ऐसे सीरियल्स बनते आ रहे हैं, तो आप बिल्कुल ग़लत हैं.
अगर टीवी इंडस्ट्री का इतिहास देखें, तो यहां एक से बढ़ कर एक सीरीयल्स मिल जाएंगे. इनमें कॉमेडी, सीरियस, जासूसी, फिक्शन, हर Genre के सीरियल्स होंगे. ये सीरियल ऐसे थे कि इन्हें देखने के लिये दर्शक घंटों घड़ी की तरफ़ निहारते थे कि कब समय हो और उनका फे़वरेट सीरियल शुरू हो.
1. साराभाई वर्सेज़ साराभाई

ये अपने दौर का एक बेहतरीन कॉमेडी सीरियल था. इसके हर किरदार से लोग ख़ुद को आसानी से रिलेट कर लेते थे. फिर चाहे वो कोई आम आदमी हो, या फिर मिडिल और अपर क्लास.
2. सी हॉक्स

मिलिंद सोमन और आर. माधवन जैसे स्टार्स वाला ये सीरियल इंडियन नेवी के ऑफ़िसर्स की कहानी पर बेस्ड था. एक नौसैनिक किस तरह की ज़िंदगी जीते हैं, इस शो ने आम लोगों को इस बारे में बखूबी समझाया था.
3. फ़ौजी

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख का ये पहला बतौर लीड एक्टर सीरियल था. इसमें इन्होंने एक फ़ौजी की लाइफ़ को बेहतरीन तरीके से लोगों के सामने पेश किया था.
4. कैप्टन व्योम

मिलिंद सोमन का ये सीरियल अपने ज़माने में काफ़ी लोकप्रिय हुआ था क्योंकि इसकी कहानी अंतरिक्ष की दुनिया पर बेस्ड थी. कैप्टन व्योम ब्रह्मांड का रक्षक था और बच्चों का चहेता सुपरहीरो.
5. स्पेशल स्कवॉड

ये एक जासूसी शो था, जो सोनी चैनल पर आने वाले सीआईडी से कहीं बेहतर था.
6. हिप-हिप हुर्रे

इस शो में टीनएजर्स की परेशानियों के साथ घर और स्कूल लाइफ़ को दिखाया गया था. इसे उस दौर के बच्चों ने ख़ूब पसंद किया था.
7. इंद्रधनुष

ये एक ऐसा शो था, जिसके ज़रिये बच्चों को विज्ञान के रहस्य आसान भाषा में समझाये जाते थे. इसके ज़रिये अपने आस-पास होने वाली घटनाओं के पीछे छुपे राज़ जानने के लिये बच्चे उत्सुक रहते थे.
8. आरोहण

इस शो में एक ऐसी लड़की की संघर्षपूर्ण कहानी दिखाई गई थी, जो नेवी अफ़सर बनना चाहती है.
9. देख भाई देख

ये अपने दौर का बेहतरीन कॉमेडी सीरियल था. इसमें दिखाई गई दीवान फ़ैमिली के लोग दीवाने हो गये थे.
10. तारा

ये भारतीय टेलीविज़न की दुनिया का पहला डेली सोप था. इस शो के ज़रिये फेमिनज़्म से भारतीय समाज का सामना हुआ था.
11. ऑफ़िस ऑफ़िस

सरकारी दफ्तरों में किस तरह से आम आदमी के साथ व्यवरहार होता है, इस शो के ज़रिये उस पर तंज कसा गया था. इसका लीड कैरेक्टर मुस्सदी लाल तो लोगों को दिल में घर कर गया था.
12. मालगुडी डेज़

आर. के. नारायणन की छीटी और दिलचस्प कहानी पर बेस्ड ये शो हर दिल अज़ीज़ था.
13. ब्योमकेश बक्शी

नेशनल चैनल पर आने वाले इस पहले भारतीय डिटेक्टिव शो का हर कोई दीवाना था.
14. शांति

इस शो में अमीरों के आलीशान बंग्लों के अंदर के डार्क सीक्रेट्स को बखूबी उजागर किया गया था. इस शो की लीड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की एक्टिंग से लोग काफ़ी प्रभावित हुए थे.
15. ज़ी हॉरर शो

रामसे ब्रदर्स द्वारा प्रोड्यूसड इस शो में हॉरर स्टोरीज़ की सीरिज़ दिखाई जाती थी, ये वाकई में बहुत ही डरावनी होती थी.
16. शक्तिमान

ये बच्चों का चहेता टीवी सीरियल था. ये एक ऐसा सुपरहीरो था जिसकी जगह शायद आज भी कोई सुपरहीरो नहीं ले सकता.
17. तुझ पे दिल कुर्बान
ये शो इंडियन आर्मी की एक ऐसी युनिट पर बेस्ड था, जो स्लीपर सेल को तलाश कर उनका ख़ात्मा करता था.
18. मुंगेरी लाल के हसीन सपने

ये बहुत शानदार कॉमेडी शो था, जो दिन में सपने देखने वाले मुंगेरी लाल की कहानी दिखाता था.
19. सरकार की दुनिया

ये भारतीय टीवी जगत का पहला रियलिटी शो था. इस शो में कंटेस्टेंट को एक आईलैंड पर छोड़ दिया जाता था. यहां उन्हें अपने लिये हर प्रकार के साधन खु़द ही जुटाने होते थे.
20. सुरभी

सुरभी एक ऐसा शो था जिसने भारतीय संस्कृति को देश और दुनिया तक फैलाने का काम किया था.
21. माही वे

इस सीरियल में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई थी जो काफ़ी मोटी थी, लेकिन वो दुनिया की परवाह किये बिना अपने ही मस्त रहती थी.
22. बनेगी बात अपनी

इस शो में कुछ ऐसे नौजवानों की कहानी दिखाई गई थी, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दुनियादारी में ख़ुद को फ़िट करने की जद्दोजहद में लगे होते हैं.
23. श्रीमान श्रीमती

ये एक बहुत ही उम्दा क्लॉस का कॉमेडी शो था. इसे आप भाभी जी घर पर हैं का क्लासिक वर्ज़न कह सकते हैं.
24. फ्लॉप शो

फे़मस कॉमेडियन जसपाल भट्टी का फ्लॉप शो पहले तो कुछ ख़ास न कर सका, लेकिन जिस तरह से जसपाल और उनकी टीम इस शो में आम लोगों से जुड़ी समस्याओं पर तंज कसती थी, वो लोगों को भाता गया और ये शो हिट होता गया.
25. चित्रहार

ये 70 के दशक का ऐसा शो था, जिसके आने का इंतजार हर किसी को होता था. इस शो में लेटेस्ट बॉलीवुड फ़िल्मों के गाने दिखाये जाते थे.
26. हसरतें

ये एक ऐसा शो था, जिसमें एक शादीशुदा औरत का एक्सट्रामैरिटल अफे़यर दिखाया गया था. इस शो के ज़रिये लोगों को इस मुद्दे के बारे में जागरूक किया गया.
27. अलिफ़ लैला

90 के दशक के इस शो में अरेबियन सी की हैरतंगेज कहानियां दिखाई जाती थीं. इसे उस दौर का हर बच्चा बहुत पसंद करता था.
28. शाकालाका बूम बूम

इस शो के हीरो संजू की वो मैजिक पेंसिल को आज भी हर बच्चा हासिल करने की हसरत रखता है. क्योंकि इस जादुई पेंसिल से वो जो बनाता था, वो असल में प्रकट हो जाता था.
29. नुक्कड़

90 के दशक का ये बहुत ही फेमस सीरियल था. इस शो के जरिये गलियों के नुक्कड़ पर रहने वाले लोगों के जीवन का संघर्ष आम जनता के सामने पेश किया गया था.
30. करमचंद

करमचंद भी एक जासूसी नाटक था. सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन से पहले लोग करमचंद के फै़न थे.
क्या आप भी इस तरह के सीरियल्स को मिस करतें हैं? कमेंट कर हमें ज़रूर बताएं.