TV Young Stars Cars : सक्सेसफुल होने का सपना तो हर कोई देखता है. लेकिन जो अपनी लगन, मेहनत और परिश्रम के ज़रिए ज़िंदगी में सामने आने वाले सभी मुश्किल पड़ावों को पार कर जाता है, सफ़लता उसी के क़दम चूमती है. कहते हैं सफ़ल होने के लिए कोई उम्र नहीं होती. किसी को सफ़लता अपने ज़िंदगी के सभी बसंत पार करने के बाद मिलती है, तो कोई 25 की उम्र से पहले इसका स्वाद चख लेता है.
हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसे यंग स्टार्स हैं, जो 25 की उम्र से पहले ही इंटरनेट सेंसेशन बन गए. आज के समय में उन्हें हर कोई जानता है. वो एक लग्ज़री लाइफ़स्टाइल को फॉलो करते हैं और शानदार गाड़ियों के प्राउड मालिक हैं.
आज हम आपको कुछ यंग टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास आकर्षक और महंगी गाड़ियां हैं.
1. अनुष्का सेन
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘ख़तरों के ख़िलाड़ी 11‘ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं अनुष्का सेन के पास BMW स्पोर्ट्स कार है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शानदार गाड़ी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का का हमेशा से एक लग्ज़री स्पोर्ट्स कार ख़रीदने का सपना था.
2. अशनूर कौर
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार अशनूर कौर BMW के नए एडिशन की मालकिन हैं, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि उन्होंने ये गाड़ी अपने 18वें जन्मदिन पर खरीदी थी. ये ख़ुद के रुपयों से खरीदी गई उनकी पहली कार है.
3. सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ के पास दो लग्ज़ीरियस कार्स हैं. उन्होंने अपनी दोनों कार्स 20 की उम्र से पहले खरीदी थीं. वो BMW और जैगुआर के प्राउड मालिक हैं.
4. जन्नत जुबैर
जब एक्ट्रेस जन्नत जुबैर 19 साल की थीं, तब उन्होंने साल 2020 में एक शानदार लग्ज़री गाड़ी ख़रीदी थी. वो अक्सर इसे स्टाइल के साथ फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं.
5. ईशा सिंह
टीवी सीरियल ‘इश्क़ सुभान अल्लाह‘ फ़ेम एक्ट्रेस ईशा सिंह एक लग्ज़री मर्सिडीज़ GLE मॉडल की 21 की उम्र में प्राउड मालकिन हैं. उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का ज़िक्र किया था कि सपने पहियों पर सवार होकर आपके पास आते हैं. उन्होंने इस पोस्ट में उनके सपनों पर यकीन करने के लिए अपने पेरेंट्स का भी शुक्रिया अदा किया था.
6. अवनीत कौर
वो फ़रवरी 2022 का समय था, जब अवनीत कौर नई रेंज रोवर गाड़ी की प्राउड मालकिन बनी थीं. उन्होंने इस कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी और लिखा था कि साल 2022 में उनका सपना पूरा हो गया.
7. अविनाश मुख़र्जी
टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में ‘जगया‘ का रोल निभाने वाले एक्टर अविनाश मुख़र्जी ने अपने बचपन का सपना साल 2020 में पूरा किया था. उन्होंने ख़ुद को एक ब्लैक मर्सिडीज़ गिफ्ट की थी. उन्होंने अपने इस बेशकीमती तोहफ़े के साथ पोज़ करके सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने ये भी बताया था कि ये उनकी पहली कार है.
ये यंग स्टार्स बेहद कम समय में ही इंटरनेट सेंसेशन बन गए.