पिछले कुछ सालों से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के आने से बॉलीवुड के समीकरण ही बदल गये हैं. ख़ासकर YouTube ने युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का जो मौक़ा दिया है उससे कुछ समय पहले तक बेरोज़गार घूम रहे युवा आज करोड़ों रुपये छाप रहे हैं. दौलत हो या शौहरत ये किसी भी मामले में बॉलीवुड स्टार्स से कुछ कम नहीं हैं. एक वक़्त था जब किसी आम इंसान को बॉलीवुड में एंट्री मिलना किसी सपने के सच होने के सामान होता था, लेकिन आज बॉलीवुड वाले इन सोशल मिडिया स्टार्स (Social Media Stars) की पॉपुलैरिटी के पीछे दौड़े भागे फिर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में The Viral Fever (TVF) नाम का ओटीटी प्लेटफ़ॉर्ट अपने इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट की वजह से यूथ के बीच काफ़ी पॉपुलर हो चुका है. TVF की वेब सीरीज़ और वीडियोज़ में नज़र आने वाले एक्टर्स की पॉपुलैरिटी भी युवाओं के बीच अच्छी ख़ासी है.

ये भी पढ़ें: वो 10 बॉलीवुड सलेब्स जिन्होंने एक ही स्कूल से की है पढ़ाई और ये आज भी हैं बेस्ट फ़्रेंड्स

livemint

आज हम आपको The Viral Fever (TVF) के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में भी धमाल मचा रहे हैं. (TVF Actors)

1- सुमीत व्यास

सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) को OTT का शाहरुख़ ख़ान कहा जाता है. सुमीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के सुपरहिट टीवी शो ‘कसम से’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल और बॉलीवुड फ़िल्में भी की. लेकिन साल 2014 में TVF की ‘Permanent Roommates’ वेब सीरीज़ ने सुमीत को स्टार बना दिया. वो आज ओटीटी फ्लेटफॉर्म के सबसे बड़े स्टार हैं. सुमीत व्यास ‘इंग्लिश इंग्लिश’, ‘पार्चेड’, ‘गुड्डू की गन’, ‘औरंगज़ेब’, ‘रिब्बन’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘मेड इन चाइना’ समेत कई फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.

indiaforums

2- जितेन्द्र कुमार

जितेन्द्र कुमार उर्फ़ ‘जीतू’ को आप TVF के कई वीडियोज़ और सीरीज़ में देख चुके होंगे. आईआईटी खड़कपुर से इंजीनियरिंग ग्रेज्युएट जीतू ने साल 2013 में ‘The Q-tiya Intern’ के ‘मुन्ना जज़्बाती’ वीडियो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो ‘Tech Conversation With Dad’, ‘TVF Bachelors’, ‘TVF Pitchers’, ‘Permanent Roommates’, ‘Kota Factory’ और ‘Panchayat’ से OTT के स्टार बना गये. जीतेन्द्र कुमार अब तक ‘गॉन केश’, ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ और ‘चमन बहार’ फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.

huffpost

3- नवीन कस्तुरिया

नवीन कस्तुरिया (Naveen Kasturia) ने साल 2012 इमरान हाशमी स्टारर ‘शंघाई’ फ़िल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. नवीन ‘सुलेमानी कीड़ा’ फ़िल्म में लीड रोल में दिखाई दिये थे. लेकिन नवीन को असल पहचान TVF के वीडियोज़ और वेब सीरीज़ ने दिलाई. वो ‘Chai Sutta Chronicles’, ‘TVF Pitchers’ और ‘TVF Aspirants’ के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा नवीन Netflix, Amazon Prime Video, ZEE5, ALTBalaji, Voot, MX Player समेत अन्य ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके हैं.

iwmbuzz

4- निधि सिंह

निधि सिंह (Nidhi Singh) TVF के Permanent Roommates से मशहूर हुई थीं. इसके बाद वो TVF Pitchers, M.O.M.-Mission Over Mars, Abhay, Apharan, ImMATURE, Mismatched, Dark 7 White समेत कई हिट वेब सीरीज़ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. निधि सिंह अब तक ‘दिल जंगली’, ‘बहुत हुआ सम्मान’ और ‘लॉन्ग लिव ब्रिज मोहन’ जैसी बॉलीवुड फ़िल्में भी कर चुकी हैं. (TVF Actors)

koimoi

TVF Actors

5- बिस्वपति सरकार

बिस्वपति सरकार (Biswapati Sarkar) एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर हैं. वो The Viral Fever (TVF) के एक्सक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर और राइटर रह चुके हैं. बिश्वा ख़ासतौर पर ऑनलाइन सेलेब्रिटी टॉक-शो ‘बेयरली स्पीकिंग विद अर्नब’ में अर्नब गोस्वामी के कैरेक्टर ‘अर्नब’ के रूप में भी जाने जाते हैं. इसके अलावा वो TVF Pitchers, Permanent Roommates, Hostel Daze, Chai Sutta Chronicles, ImMature और Panchayat वेब सीरीज़ के लिए भी जाने जाते हैं. बिस्वपति इसके अलावा ‘बाग़ी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘कार्गो’ और ‘जादूगर’ फ़िल्म में भी नज़र आ चुके हैं.

thetvfreak

6- निधि बिष्ट 

निधि बिष्ट (Nidhi Bisht) को भी आप TVF की कई वीडियोज़ और वेब सीरीज़ चुके होंगे. वो एक्टर के साथ-साथ कास्टिंग डॉयरेक्टर और राइटर भी हैं. निधि Chai Sutta Chronicles, Permanent Roommates Bisht, Please!, TVF Tripling, PA-Gals, Cubicles, Hostel Daze और ImMature वेब सीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं. निधि बिष्ट बॉलीवुड फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल’, ‘फिल्लौरी’, ‘उमरिका’ और तमिल फ़िल्म ‘थुप्पक्की’ में भी नज़र आ चुकी हैं. (TVF Actors)

news18

7- बद्री चवण

बद्री चवण (Badri Chavan) आपको TVF की हर वीडियो में नज़र आ जायेंगे. वो अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं. आईआईटी बॉम्बे से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक बद्री साल 2016 में TVF Bachelors से मशहूर हुये थे. बद्री TVF के The Screen Patti और The Timeliners की कई वीडियोज़ और मिनी वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा वो ‘क्यूबिकल्स’, ‘फुदक’ और ‘हॉस्टल डेज़’ वेब सीरीज़ में भी दिखाई दिये थे. बद्री चवण बॉलीवुड फ़िल्म ‘स्त्री’ और ‘मलाल’ में काम कर चुके हैं. (TVF Actors)

grandpeoples

8- सृष्टि श्रीवास्तव 

सृष्टि श्रीवास्तव (Srishti Shrivastava) को देखते ही आपको TVF Girliyapa की मज़ेदार वीडियोज़ याद आ जाएंगी. TVF Girliyapa को मशहूर बनाने के पीछे सृष्टि की मज़ेदार एक्टिंग रही है. इसके अलावा वो टीवी शो PA-Gals में लीड रोल भी निभा चुकी हैं. वो Swiggy और Raj साबुन के विज्ञापन भी कर चुकी हैं. सृष्टि श्रीवास्तव अब तक ‘दिल जंगली’, ‘ओके जानू’, ‘गली बॉय’ और ‘गुलाबो सीताबो’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. (TVF Actors)

facebook

9- अरुण कुशवाहा उर्फ़ छोटे मियां

TVF के एक और ज़बरदस्त एक्टर हैं ‘छोटे मियां’. उनका असली नाम अरुण कुशवाहा है. लेकिन वो स्क्रीन पर ‘छोटे मियां’ के नाम से मशहूर हैं. TVF जॉइन करने से पहले वो यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाया करते थे. लेकिन TVF Qtiyapa ने उन्हें मशहूर बना दिया. इसके अलावा वो TVF के The Screen Patti और The Time liners की कई वीडियोज़ और मिनी वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं. अरुण उर्फ़ छोटे मियां अब तक लुका छुपी (2019), ज़िंदगी इंशॉर्ट (2020) और डूड (2021) फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. (TVF Actors)

wikiwiki

बताइये इनमें से आपका फ़ेवरेट एक्टर कौन है?

ये भी पढ़ें: जानिए अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर मशहूर होने वाले ये 6 चाइल्ड आर्टिस्ट अब कहां हैं