यूं तो बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जो सच्चाई पर अधारित हैं. ऐसी कहानियों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है. ऐसी फ़िल्में करने में बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी अक्षय कुमार काफ़ी आगे हैं. इन दिनों वे इस मूवी को लेकर काफ़ी चर्चा में भी हैं. वर्तमान में यह मूवी तीन दिन में 60 करोड़ रुपये का बिजनस कर चुकी है.

बॉक्स ऑफ़िस पर यह मूवी ख़ूब कमाई कर रही है. दरअसल, ‘रुस्तम’ की कहानी 1959 में बॉम्बे के सबसे चर्चित मर्डर केस पर आधारित है. जब एक नेवी ऑफिसर के. नानावटी ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये केस इतना चर्चा में आया था कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भी इस केस में दिलचस्पी बढ़ गयी थी.
हालांकि इन सब जानकारियों के बावजूद हम आपको एक ऐसी जानकारी बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे. ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार ने जो नेवल ड्रेस पहनी थी, उसमें कई ग़लतियां हैं. इस बात की जानकारी एक ट्विटर यूजर ने दी.
ADVERTISEMENT
Bollywood can never get the uniform right. The horrid #Rustom (set in ’59) is no exception. pic.twitter.com/t7NyaJaGdM
— Sandeep (@SandeepUnnithan) August 15, 2016
आप भी इस तस्वीर में देख सकते हैं कि इस ड्रेस में कई गलतियां हैं. @SandeepUnnithan ने अपने ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड को एक संदेश देने की कोशिश की है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़