Netflix पर एक नई क्राइम-ड्रामा मूवी रिलीज़ हुई है, जिसका नाम है ‘रात अकेली है’. इस मूवी में लोगों के चहेते बॉलीवुड स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. इस फ़िल्म को हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है.

इसकी स्टोरी एक पुलिस वाले(नवाज़ुद्दीन) के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक न्यूली मैरिड शख़्स के मर्डर की छानबीन कर रहा है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब विक्टिम की पत्नी और उसकी फ़ैमिली के कई राज़ पुलिस वाले को पता चलते हैं.

filmcompanion

अगर आप भी इस सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो हम कुछ ऐसे ट्वीट्स लेकर आएं हैं जो ये तय करने में आपकी मदद करेंगे कि इसे देखा जाए कि नहीं?

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.