अनुराग बासु की फ़िल्में देखने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘लूडो’ हाल ही में रिलीज़ हुई है. इसमें राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, फ़ातिमा सना शेख़, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, आशा नेगी, इनयात वर्मा जैसे स्टार्स हैं. 

decider

फ़िल्म में चार अलग-अलग लोगों की कहानी है, जो एक मोड़ पर आकर एक हो जाती है. क्राइम और कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म को अनुराग बासु ने ही लिखा है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है. अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये ट्वीट्स पढ़ लीजिए. फिर ये तय करना कि ‘लूडो’ को देखा जाए या नहीं?