हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार ने खुले में शौच की समस्या को उठाया था. ये फ़िल्म तो हिट हो ही गई, साथ ही इस फ़िल्म के सीक्वाल की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक Beach की तस्वीर Instagram पर शेयर की. इस Beach पर एक आदमी खुले में शौच कर रहा है.
ट्विंकल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए चुटकी ली और कैप्शन में लिखा ‘Good morning and I guess here is the first scene of Toilet Ek Prem Katha part 2’.
इस ट्वीट के बाद ट्विंकल की आलोचना भी हुई और कई लोगों ने समर्थन कर मौज भी ली!




ADVERTISEMENT

आपके लिए टॉप स्टोरीज़