Twitter Banned Indian Celebs: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां जितनी जल्दी नाम बनता है उतनी ही जल्दी बदनाम भी होता है. यहां हर रोज़ कुछ न कुछ मज़ेदार देखने को मिलता है. Facebook, Instagram या फिर Twitter ये तीनों ही मनोरंजन का साधन है, लेकिन इन साइट्स पर कभी-कभी छोटी-छोटी बातें इतनी बढ़ जाती हैं कि उसका परिणाम बहुत ख़राब होता है. ऐसा आम आदमी हो या सेलेब्स दोनों के साथ होता है. इसीलिए Twitter पर अपशब्द और अव्यावहारिक रवैया रखने के चलते कई बॉलीवुड सेलेब्स को बैन (Twitter Banned Indian Celebs) किया जा चुका है. इनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

Twitter Banned Indian Celebs
Image Source: wp

Twitter Banned Indian Celebs

ये भी पढ़ें: Twitter पर दिन रात नज़र रखने वालों पता है ट्विटर के Logo में दिखने वाली चिड़िया का नाम क्या है?

1. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

साल 2021 में ममता बैनर्जी पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते कंगना रनौत का Twitter अकाउंट बैन कर दिया गया था.

Twitter Banned Indian Celebs

NDTV के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना था कि,

अगर अरबपति Elon Musk उनके बैन को हटा देते हैं तो लोगों की ज़िंदगी सनसनीखेज़ हो जाएगी.

कंगना का अकाउंट नियमों के बार-बार उल्लंघन करने, बुरा और अपमानजनक व्यवहार करने की वजह से मई, 2021 में सस्पेंड किया गया था.

2. कमाल आर. ख़ान (Kamaal R Khan)

2017 में आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ पर अपमानजनक ट्वीट किया.

Twitter Banned Indian Celebs

Indianexpress के अनुसार, फ़िल्म के Climax पर बार-बार ग़लत कमेंट करने पर स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके चलते आमिर ख़ान ने KRK के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई और उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.

3. अभिजीत भट्टाचार्या (Abhijeet Bhattacharya)

गायक अभिजीत अक्सर अपने बेबाक़ रवैये के चलते लोगों के निशाने पर आते रहते हैं.

India Today के अनुसार,

JNU की छात्र कार्यकर्ता शेहला राशिद (Activist Shehla Rashid) पर आपत्तिजनक Sexiest और Homophobic टिप्पणी करने के चलते उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

Twitter Banned Indian Celebs

ये भी पढ़ें: Twitter पर कैसे पाएं Blue Tick, यहां जानिए अकाउंट वेरिफ़िकेशन से जुड़ी पूरी प्रॉसेस

4. रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel)

economictimes के अनुसार,

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को तब्लीगी जमात के बारे में अपने विरोध भरे विचार पोस्ट करने के लिए उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था.

Twitter Banned Indian Celebs

Filmfare Magazine ने रंगोली चंदेल के अकाउंट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए, सबसे पहले इस ख़बर लीक किया था, जिसमें ‘अकाउंट सस्पेंडेड’ मैसेज दिख रहा था.

5. सुशांत सिंह (Sushant Singh)

टीवी एंकर और अभिनेता सुशांत सिंह ने किसानों के विरोध के बारे में ट्वीट किया था, जिसके चलते उनके Twitter अकाउंट को बैन किया गया था.

DNA India के अनुसार,

दिल्ली पुलिस द्वारा कारवां पत्रिका के ख़िलाफ़ ‘Fake News’ फैलाने के लिए मामला दर्ज किया गया था. साथ ही सुशांत सिंह भी किसानों का सपोर्ट कर रहे थे और उनके ख़िलाफ़ ग़लत बातें भी फैला रहे थे इसीलिए अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. कथित तौर पर, आईटी मंत्रालय और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत ट्विटर को इन ट्वीट्स और खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था.

6. पायल रोहातगी (Payal Rohatgi)

साल 2020 में टीवी एक्ट्रेस पायल रोहातगी का ट्विटर अकाउंट दो बार सस्पेंड किया गया था.

The New Indian Express के अनुसार,

पायल के ट्वीट्स कई बार बवाल खड़ा कर चुके हैं, लेकिन इनका ट्विटर अकाउंट मुस्लिम महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने की वजह से सस्पेंड किया गया था.

Twitter Banned Indian Celebs

अब से पहले तोलना, फिर सोचना और फिर कुछ पोस्ट करना.