Twitter Reaction on Neha Kakkar Song o Sajna: बॉलीवुड अपनी फ़िल्मों में नए गानों के साथ-साथ पुराने गानों का रिमेक भी डालने का काम कर रहा है. हालांकि, ऑरिजनल, ऑरिजनल होता है, लेकिन फिर भी कुछ रिमेक गाने सुनने में थोड़े बहुत अच्छे लगते हैं, जबकि कई रिमेक गाने कान दुखा देते हैं. नेहा कक्कड़ ने भी एक के बाद एक कई रिमेक गाने गाए हैं. हाल ही में उनका एक गाना ‘ओ सजना’ रिलीज़ हुआ है, जो कि 90s के आइकॉनिक सॉन्ग ‘Maine Payal Hai Chhankai’ (Falguni Pathak’s Iconic Song ‘Maine Payal Hai Chhankai) गाने का रिमेक है, जिसे फालगुनी पाठक ने गाया था.
इस गाने में नेहा कक्कड़ के साथ कोरियोग्राफ़र, यूट्यूबर और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ़ धनश्री वर्मा और एक्टर प्रियांक शर्मा भी हैं.
नेहा कक्कड़ का ये गाना तो रिलीज़ हो गया, लेकिन देखने वालों को शायद ये गाना पसंद नहीं आया. इस गानों को लेकर Twitter पर जमकर नेहा कक्कड़ को ट्रोल किया जा रहा है. आइये, देखते हैं नेहा कक्कड़ के गाने ‘ओ सजना’ पर ट्विटरवासियों का क्या कहना है, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि इस गाने पर फालगुनी पाठक का क्या रिएक्शन है.
आइये, अब क्रमवार देखते हैं नेहा कक्कड़ के ‘ओ सज़ना’ गाने पर ट्विटर (Twitter Reaction on Neha Kakkar Song O Sajna) रिएक्शन.
अपने गाने के रिमेक पर क्या कहा फालगुनी पाठक ने
फालगुनी पाठक को भी अपने गाए गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमेक शायद पसंद नहीं आया है, इसलिये उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उस गाने की लिरिक्स से लेकर पिक्चराइजेशन में सिंपलीसिटी थी, जो शायद इस गाने में दर्शकों को नज़र नहीं आई और इसलिये वो इसे नापसंद कर रहे हैं. उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद भी कहा कि उन्हें आज भी उनका पुराना गाना पसंद है.
इसके अलावा, फालगुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के ‘ओ सजना’ गाने पर सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं को भी अपनी इंस्टा स्टोरी में डाला है.

आइये, अब सीधा नेहा कक्कड़ के ‘ओ सजना’ गाने पर ट्विटर जनता की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालते हैं.
1. आज भी लोगों के दिल में 90s वाले ऑरिजनल गाने के लिये प्रेम है.
2. एक यूज़र लिखती हैं कि इन्होंने गाने को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.
3. ये यूज़र लिखते हैं कि इस गाने ने साबित कर दिया कि बिना ऑटो ट्यून के नेहा कक्कड़ की आवाज़ कितनी बेकार है.
4. इस यूज़र ने तो नेहा कक्कड़ के साथ-साथ क्रिकेटर चहल को भी लेपटे में ले लिया.
5. मीम्स भी शेयर किये जा रहे हैं.
6. एक यूज़र लिखती हैं कि इस गाने में नया क्या डाल दिया.
7. एक यूज़र लिखते हैं कि इन वज़हों से बॉलीवुड का स्तर नीचे आ रहा है.
8. एक यूज़र ने तो नेहा को बधाई ये कहकर दे डाली कि, “एक और मास्टरपीस को बर्बाद करने के लिये बहुत-बहुत बधाई नेहा.”
9. वाह!
10. एक यूज़र लिखते हैं ओल्ड इज़ गोल्ड
11. इन यूज़र का कहना है कि आपके पास अभी भी वक़्त है इस रिलीज़ को कैंसिल कर दो.
12. एक यूज़र लिखती हैं कि फालगुनी जी हम शर्मिंदा है.
13. एक यूज़र लिखते हैं कि मेरे कान से ख़ून ही निकल गया. कल्पना नहीं कर सकता कि ये सिंगिंग शो की जज है.
14. एक यूज़र लिखती हैं कि कोई नेहा कक्कड़ को गाने से बैन करे, इनकी आवाज़ ने कई क्लासिक गानों को बर्बाद किया है.
15. ये यूज़र लिखते हैं कि अगर मैं अमीर होता, तो नेहा कक्कड़ को इस बात के पैसे देता कि वो रिमेक गाने न बनाए