#KoffeeWithKaranSeason7: ‘कॉफ़ी विद करण’ (Koffee With Karan) वो टीवी शो है जिसे हर कोई पसंद करता है. यहां फ़िल्मी दुनिया से जुड़े कमाल के सीक्रेट्स और गॉसिप्स जो जानने को मिलती हैं. कुछ लोग इस शो से जुड़े अपने प्यार को जाहिर कर देते हैं और कुछ नहीं. कुल मिलाकर यहां पर होने वाली बातें मज़ेदार होती हैं. 

instagram

लगभग 4 सालों के गैप के बाद ‘कॉफ़ी विद करण’ का सातवां सीज़न जुलाई से शुरू होने जा रहा है. 7 जुलाई को ये शो हर रविवार को Disney+ Hotstar पर रिलीज़ किया जाएगा. इसे हर बार की तरह हमारे पसंदीदा सेलेब करण जौहर ही होस्ट करने वाले हैं. 

instagram

ये भी पढ़ें:  Koffee With Karan Season 7: करण जौहर के इस शो की डेट, कहां देखें… सारी डिटेल्स यहां हैं 

करण जौहर ने खु़द अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिये इस शो के बारे में बताया है. उन्होंने पहले बताया कि अब ये शो टीवी पर नहीं आएगा. उसके बाद बताया कि इसे OTT प्लेटफ़ॉर्म Disney+ Hotstar पर दिखाया जाएगा और बाद में इसके ट्रेलर के ज़रिये लोगों को कंफ़र्म किया कि ये कब से आ रहा है. 

ये भी पढ़ें:  Koffee With Karan Season 7: ये रही शो की फ़ाइनल गेस्ट लिस्ट, जानिये कौन कौन स्टार्स लेंगे हिस्सा

इस अनाउंसमेंट्स के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग Koffee With Karan Season 7 का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे. आप भी देखिए वो सभी इसके लिए कितने एक्साइटेड हैं (Koffee With Karan Twitter Reactions): 

साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें. 

कब आएगी ये 7 जुलाई, इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है. क्या आपको भी ऐसा ही लग रहा है?