Twitter Remove Blue Tick: 21 अप्रैल, 2023 से आपको Twitter का मिज़ाज़ थोड़ा बदला बदला सा नज़र आ रहा होगा. ट्विटर ने सभी लेगेसी अकाउंट से Blue Tick रिमूव कर दिया है. ऐसे में कई सेलेब्स Twitter पर अपनी सेलेब्रिटी पहचान (Blue Tick) खो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्रिटीज़ के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.अब आम लोगों की प्रोफ़ाइल और सेलेब्रिटीज़ प्रोफ़ाइल में कोई अंतर नहीं रह गया है. दरअसल, कंपनी ने इस सर्विस को पेड सब्सक्रिप्शन में बदल दिया है.

twitter

Twitter की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस

एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली Twitter ने अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत 20 अप्रैल, 2023 को रात 11.59 बजे ने सभी वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) रिमूव करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में कई सेलब्स और हाइफ्रोफ़ाईल लोग अपने अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ खो चुके हैं. अब इन्हें फिर से Blue Tick हासिल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे.

Indianexpress

चलिए जानते हैं Twitter और Blue Tick से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-

दरअसल, कंपनी ने कुछ समय पहले कई बदलाव किये थे. इसमें ‘वेरिफ़िकेशन बैज’ सबसे अहम था. इसके तहत कंपनियों के लिए ‘यलो बैज’, सरकारी एजेंसी, सरकारी ऑफ़िस और दूसरे सरकारी अकाउंट्स को ‘ग्रे बैज’, जबकि इंडिविजुअल यूजर्स को ‘ब्लू बैज’ दिया गया था. आख़िरकार एलॉन मस्क ने 21 अप्रैल, 2023 को सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) रिमूव करके सब्सक्रिप्शन में जोड़ने का फ़ैसला लिया है. इसके पीछे का प्रमुख कारण लंबे समय से ट्विटर का घाटे में चलना था. ऐसे में एलन मस्क ने ‘ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान’ लॉन्च करके कंपनी को प्रॉफ़िटेबल बनाने का फ़ैसला लिया है.

Time

कैसे मिलेगा Blue Tick वापस?

सभी लेगेसी अकाउंट्स को ब्लू टिक (Blue Tick) वापस तो मिल जाएगा, लेकिन ये पहले की तरह नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन ख़रीदना होगा. लेकिन ख़ास बात ये है कि इस प्रॉसेस के तहत अब कोई भी शख़्स Blue Tick हासिल कर सकता है. जबकि पहले ये केवल एक ‘वेरिफ़िकेशन बैज’ हुआ करता था.

News18

कितने पैसे लगेंगे हर महीने?

ट्विटर पर अब Blue Subscription का ऑप्शन जुड़ गया है. इस पर क्लिक करके आप ब्लू टिक (Blue Tick) ख़रीद सकते हैं. लेकिन Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन मोबाइल और वेब के लिए अलग-अलग है. अगर आप वेब यूज़र्स हैं तो इसका मंथली रेंट 650 रुपये है और 1 साल का प्लान 6,800 रुपये में मिलेगा. वहीं मोबाइल यूज़र्स को 900 रुपये महीने और 9,400 रुपये साल का ख़र्च करना होगा.

Economictimes

क्या हैं ‘ब्लू टिक’ के फ़ायदे हैं?

अगर आप लेगेसी अकाउंट होल्डर हैं, तो आप पहले की तरह अपना अकाउंट यूज कर सकेंगे. इसमें बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आपके अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव कर दिया गया है. इसके अलावा आपको ऐड्स भी ज्यादा दिखेंगे. अगर आप ब्लू सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो कंपनी किसी कन्वर्सेशन या सर्च में आपको पहले रैंक करेगी.