सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ हलचल होती ही रहती है. ऐसे में कुछ लोग पॉपुलरिटी के लिए कुछ न कुछ हथकंडे अपनाते रहते हैं.
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने फ़ूड एप Zomato के डिलीवरी ब्वॉय के ज़रिये बॉलीवुड स्टार माधवन पर निशाना साधा.
क्षितिज सिन्हा नाम के इस शख़्स ने माधवन को ट्वीट करते हुए लिखा कि किस तरह फ़िल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ उनके कैरेक्टर ने लोगों को इंजीनियरिंग लेने के लिए बढ़ावा दिया. इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ ही लोग अच्छी जॉब पाने में सफ़ल हो पाते हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि क्षितिज ने फ़ूड एप Zomato से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर आया तो क्षितिज ने उससे उसकी क़्वालीफिकेशन पूछ ली. बदकिस्मती से डिलीवरी बॉय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट निकला.
@Zomato @ZomatoIN @zomatocare the person who delivered the food today, is an engineer,I hope and Pray he grows in your company, my best wishes to Sudharsan🙏🏻@ActorMadhavan aapke chalte aadhe engg mein chale gaye, hope u know this and this isn’t a joke👀#RHTDM pic.twitter.com/CqtvkJn2zn
— Shitiz Sinha (@shiitiiz) July 7, 2019
इसके बाद क्षितिज ने ट्वीट के ज़रिये Zomato और माधवन पर निशाना साधते हुए लिखा ‘आज जिस शख्स ने मेरे घर पर खाना डिलीवर किया वो इंजीनियर था. मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि वो आपकी कंपनी में आगे बढ़े. सुदर्शन को मेरी शुभकामनाएं. @ActorMadhavan आपके चलते आधे इंजीनियरिंग में चले गए, उम्मीद है कि आपको ये पता होगा और ये कोई मजाक नहीं है #RHTDM’.
Hey Brother,
— Sangam Kudal (@4f188f0f3af8455) July 10, 2019
Don’t be judgemental about the Engineers..
I take offense coz I am an Engineer and I make a lot of money.. I mean.. A lot…Tera time ni aya to tere me fault h… Apna time to aa gya h kab ka or apne jese baht Engineers ka bhi.. Grow up..!!
So in short an engineer his giving u food to eat… which u cant get on your own.
— Yash (@yash9sharma) July 9, 2019
SHITiz
Instead of perpetuating about the zoomato delivery guy’s academic background you should tip him for his consistency for his task at hand…. A job is a job weather it’s a scientist or a janitor or a librarian or even a technician. What matters most is to get the job done….
— Redmi (@Redmi36904339) July 11, 2019
बस फिर क्या था माधवन ने भी इस शख़्स को करारा जवाब दे डाला
ये मेरी ग़लती नहीं है भाई… गया तो मैं भी था… 3 इडियट में और रियल लाइफ़ में भी… सिकंदर बनो… जीत के निकलो…
Not my fault bro.. Gaya to main bhi tha.. 3 idiots mein and real life mein bhi… Sikendar bano.. Jeet ke niklo..🙏🙏 https://t.co/ziKXTCPWZY
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 7, 2019
What a commitment! Whether it’s a real life or reel life.
— Tushar Makwana (@tusharmakwana5) July 7, 2019