सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ हलचल होती ही रहती है. ऐसे में कुछ लोग पॉपुलरिटी के लिए कुछ न कुछ हथकंडे अपनाते रहते हैं.

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने फ़ूड एप Zomato के डिलीवरी ब्‍वॉय के ज़रिये बॉलीवुड स्टार माधवन पर निशाना साधा.

indianexpress

क्षितिज सिन्‍हा नाम के इस शख़्स ने माधवन को ट्वीट करते हुए लिखा कि किस तरह फ़िल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ उनके कैरेक्‍टर ने लोगों को इंज‍ीनियरिंग लेने के लिए बढ़ावा दिया. इंज‍ीनियरिंग करने के बाद कुछ ही लोग अच्‍छी जॉब पाने में सफ़ल हो पाते हैं.

idiva.com

दरअसल, हुआ यूं कि क्षितिज ने फ़ूड एप Zomato से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी ब्‍वॉय खाना लेकर आया तो क्षितिज ने उससे उसकी क़्वालीफिकेशन पूछ ली. बदकिस्मती से डिलीवरी बॉय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट निकला.

इसके बाद क्षितिज ने ट्वीट के ज़रिये Zomato और माधवन पर निशाना साधते हुए लिखा ‘आज जिस शख्‍स ने मेरे घर पर खाना डिलीवर किया वो इंजीनियर था. मुझे उम्‍मीद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि वो आपकी कंपनी में आगे बढ़े. सुदर्शन को मेरी शुभकामनाएं. @ActorMadhavan आपके चलते आधे इंजीनियरिंग में चले गए, उम्‍मीद है कि आपको ये पता होगा और ये कोई मजाक नहीं है #RHTDM’.

patrika

बस फिर क्या था माधवन ने भी इस शख़्स को करारा जवाब दे डाला

ये मेरी ग़लती नहीं है भाई… गया तो मैं भी था… 3 इडियट में और रियल लाइफ़ में भी… सिकंदर बनो… जीत के निकलो…