बॉलीवुड के किंग खान को तो आप जानते ही होंगे. और बॉलीवुड के स्वघोषित किंग को भी जानते ही होंगे, अरे अपना KRK भाई! जिसकी कॉमेड़ी राहुल गांधी से भी अच्छी है और एक्टिंग में तो तुषार कपूर को भी पीछे छोड़ चुके हैं ये. ये जो दुनिया के सबसे अच्छे फ़िल्म आलोचक हैं, इनकी ट्विटर पर हचक के मौज ली गई है. बॉलीवुड के सबसे हैंडसम इंसान ने अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए एक आम-सी बात लिख दी.
भाई ने लिखा ‘ये देखो, इस हैंडसम लौंडे ने बॉलीवुड में हंगामा कर दिया’.
Ye Dekho, iss handsome Launde Ne Bollywood Main Hungama Kar Diyaa! pic.twitter.com/d6nr3qZ4QC
— KRK (@kamaalrkhan) April 12, 2017
बस फिर क्या, इसके बाद लोगों ने भाई की मौज लेना शुरू कर दी. लेकिन सबसे अच्छी मौज ली राहुल महाजन जी ने.
ज़रा गौर करिए इन दोनों की बकलोली पर!
भाईं कॉन है ये ? कभी देखा नहीं इसको 🤔 https://t.co/WCJ2CvRCbx
— Rahul Mahajan (@TheRahulMahajan) April 12, 2017
Abey Dimag Ki Maa Bahan Mat Kar Yar. Yaad hai Ye Launda n Tum n Payal Rohatgi Night club main Thai. @TheRahulMahajan https://t.co/Nufkexd8B6
— KRK (@kamaalrkhan) April 12, 2017
अरे वो तो बड़ा हैंडसम लौंडा था मगर ये तो कोई बुड्ढा सा आदमी है फ़ोटो मे https://t.co/me6MwuIefY
— Rahul Mahajan (@TheRahulMahajan) April 12, 2017