हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल ने ‘कॉफ़ी विद करण’ में जो भी बातें कहीं, वो अब उन्हीं के लिए परेशानी का सबब बन गयी हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से तो इन दोनों को निकाला ही गया है, बीसीसीआई ने पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एंकर सयाली भगत के ‘Will You Marry Me’ सवाल का जवाब एक Gentleman की तरह दिया और ये भी कहा कि 20 साल की उम्र में उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.

‘कॉफ़ी विद करण’ की एक और क्लिप वायरल हो रही है. 2011 की इस क्लिप में करण जौहर, रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा का इंटरव्यू ले रहे हैं. ये इंटरव्यू ‘बैंड बाजा बारात’ रिलीज़ होने के बाद लिया गया था.
“You want your ass pinched? I’m right here” IS THIS YOUR HERO? Also look at how Kjo is laughing. BOLLYWOOD IS FULL OF SCUMS pic.twitter.com/nZbEWiTlp8
— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 10, 2019
क्लिप में रणवीर के शब्द जो हैं उन्हें लिखते हुए भी अजीब लग रहा है. रणवीर अनुष्का से कह रहे हैं,
‘अगर आप चाहती हैं कि आपकी Bum में चुटकी काटी जाए. तो मैं यहीं हूं’
रणवीर ये कहते हुए हंस रहे हैं और करण भी ठहाके लगा रहे हैं.
बाद में रणवीर ‘सॉरी-सॉरी’ कह रहे हैं. पर अनुष्का के चेहरे का हाव-भाव सब बता रहा है.
करण जौहर रणवीर की टिप्पणी पर कहते हैं,
‘मुझे नहीं पता यहां क्या हो रहा है?’
एक अन्य ट्विटर यूज़र ने उसी इंटरव्यू की दूसरी क्लिप शेयर की.
What did Ranveer mean by “I went from child to boy while watching Kareena swim?” 💦 pic.twitter.com/muAx3jZujF
— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 9, 2019
रणवीर कह रहे हैं,
‘करीना को तैरते देखकर मैं बच्चे से बड़ा बन गया.’
इन क्लिप्स पर ट्विटर सेना के सिपाहियों का रिएक्शन:
Karan johar – “I don’t know what’s happening in this show”
IT’S CALLED RANVEER BEING A CREEP AND YOU ENCOURAGING IT YOU ASSHOLE— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 10, 2019
Oh dear god. Koffee with Karan has enabled/facilitated so much creepiness btwww
— prima facie female (@shmyla) January 10, 2019
Such a shameful creature, Anushka didn’t liked at all. Don’t know how guys like him becomes someone’s idol.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2019
Omg ! That is awful . Should be held for #MeTooIndia
— Mona (@medadalwed) January 10, 2019
वो जमाने चले गए जब क्रिकेटर्स और फिल्मी हीरो,जनता के लिए रोल मॉडल हुआ करते थे,आज दोनों जगह ही केवल छिछोरे लोग ही भरे पड़े हैं।
— घुमक्कड़ (@wandererlko) January 10, 2019
रणवीर ने #MeToo का समर्थन करते हुए काफ़ी बातें कहीं थी. इन क्लिप्स पर रणवीर की कोई सफ़ाई नहीं आई है. इन वीडियोज़ को देखकर लगता है कि पहले उनके मन में महिलाओं के प्रति ज़्यादा सम्मान नहीं था.