Underrated Bollywood Movies: भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में हर साल हज़ारों अलग-अलग सब्जेक्ट पर फ़िल्में बनती हैं. इनमें रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री हर जॉनर की फ़िल्में शामिल हैं. कुछ हिट होती हैं तो कुछ फ़्लॉप. 

मगर इनमें से कुछ ऐसी भी होती हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों का कहना था कि ये हिट नहीं होंगी, लेकिन जैसे ही हमने उन्हें देखा तो हम देखते ही रह गए. उनका कंटेंट कुछ ऐसा था कि जिसकी हमें उम्मीद ही नहीं थी. चलिए आज जानते हैं ऐसी ही कुछ फ़िल्मों के बारे में जो हमारी उम्मीदों से कहीं बढ़कर निकलीं.

Underrated Movies

ये भी पढ़ें: ‘द केरला स्टोरी’ जैसी है इन10 फ़िल्मों की कहानी, यहां देख सकते हैं आराम से

1. क़रीब क़रीब सिंगल (Qarib Qarib Singlle)

qarib qarib single
IMDb

इमरान ख़ान की ये फ़िल्म वाकई में काब़िले तारीफ़ मूवी थी. इस रॉम-कॉम में पार्वती थिरुवोथु और इरफ़ान ने एक ऐसे कपल की भूमिका निभाई थी जो मॉर्डन ज़माने में अपने लिए प्यार की तलाश कर रहे हैं. फ़िल्म का म्यूज़िक और गाने भी सुकुन देने वाले हैं.

2. मेरी प्यारी बिंदु (Meri Pyaari Bindu)

meri pyari bindu
Bollywood Hungama

इस रॉम-कॉम में दो बचपन के दोस्तों की मॉर्डन लव स्टोरी है. इसकी एंडिंग भी धांसू है. इसमें आयुष्मान ख़ुराना और परिणीति चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था. 

ये भी पढ़ें: लालसिंह चड्ढा ही नहीं, आमिर ख़ान की ये 10 फ़िल्में भी हॉलीवुड मूवीज़ की रीमेक हैं

3. लव सोनिया (Love Sonia)

love sonia
Time Out

ये एक शानदार फ़िल्म है जिसमें मानव तस्करी को दिखाया गया है. तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित इस मूवी को देख आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. 

4. उंचाई (Uunchai)

unchai
Hindustan Times

इसमें 3 बुज़ुर्गों की कहानी है जो अपने दिवंगत दोस्त की आख़िरी इच्छा पूरी करने के लिए एवरेस्ट की चढ़ाई करने जाते हैं. इसकी कहानी भी आपका दिल छू लेगी.

5. अ थर्सडे (A Thursday)

a thursday
IMDb

इस क्राइम थ्रिलर मूवी में एक दिन की ही कहानी है. इसका स्क्रीनप्ले और एक्टर्स की एक्टिंग इसे नेक्स्ट लेवल तक ले जाती है. यामी गौतम ने इसमें लीड रोल प्ले किया था. 

6. फ़ोटोग्राफ़ (Photograph)

photograph movie
Flickering 

ये बहुत ही उम्मा मूवी थी. इसकी कहानी, डायरेक्शन और कास्टिंग सब एक नंबर की थी. नवाज़ुद्दीन और सान्या मल्होत्रा की इस मूव को आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए. 

Underrated Bollywood Movies

7. बदला (Badla)

badla
Scroll

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और अमृता सिंह की ये फ़िल्म भी ग़ज़ब की थी. तीनों कलाकारों की एक्टिंग इस सस्पेंस थ्रिलर को और भी ख़ूबसूरत बना देती है. 

8. रात अकेली है (Raat Akeli Hai)

raat akeli hai
Scroll

मर्डर मिस्ट्री के फ़ैन हैं तो आपको ये फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए. इसमें अंत तक नहीं पता चलता कि एक आख़िर मर्डर किसने किया है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की जोड़ी ने कमाल की एक्टिंग की है इसमें.

9. जोगी (Jogi)

Underrated Bollywood Movies
netflix

दिलजीत दोसांझ, हितेन तेजवानी और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने इस मूवी में तीन दोस्तों का रोल प्ले किया था. ये एक पीरियड ड्रामा मूवी है और अली अब्बास जफ़र इसके डायरेक्टर हैं और इसमें 1984 के सिख विरोधी दंगों की स्टोरी है.

10. शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen)

sharmaji namkeen
The Indian Express

इसमें एक रिटायर्ड शख़्स की कहानी है जो खाना बनाने में माहिर है और रिटायरमेंट के बाद उसे एक्सप्लोर करने निकल पड़ता है. मगर इसका उसकी फ़ैमिली पर अनचाहा असर पड़ता है. ऋषी कपूर की ये आख़िरी फ़िल्म थी.

इनको एक बार तो देखना बनता है बॉस.