Underrated Films On Netflix : हर दिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर नई फ़िल्में और शोज़ रिलीज़ होने के चलते, काफ़ी सारी ऐसी बढ़िया कंटेंट वाली फ़िल्में हैं, जिन्हें उतनी तारीफ़ और विजिबिलिटी नहीं मिलती, जितनी वो डिज़र्व करते हैं. ऐसी कई भारतीय फ़िल्में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ हुई हैं, जिनमें एक्टर्स की बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ इन फ़िल्मों का लेखन और स्टोरीटेलिंग भी शानदार है.

towardsdatascience

आइए आपको 5 अंडररेटेड हिंदी फ़िल्मों के बारे में बताते हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: वो 9 Animated फ़िल्में, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी आवाज़ से दिया एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ 

1. एक्सोन

ये फ़िल्म साल 2019 में आई थी, जिसे निकोलस खरकोंगर ने डायरेक्ट किया था. ये हमारे देश में नस्लवाद पर आधारित है, जिसका सामना भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से से आने वाले लोग अक्सर करते हैं. इस मूवी एक दोस्तों का ग्रुप जोकि दिल्ली में रेंट पर रहता है, वो अपने दोस्त की शादी की शाम को एक नागा डेलिकेसी एक्सोन (जिसे अकुनी कहा जाता है) बनाने का फ़ैसला करते हैं. हालांकि, सूअर की गंध के चलते उन्हें ये बात अपने स्थानीय लोगों से छुपानी पड़ती है. मूवी में सयानी गुप्ता, तेनजिंग डाल्हा और लिन लायश्रम लीड रोल्स में हैं. ये मूवी शानदार ढंग से नस्लवाद से डील करती है, जो अभी भी हमारे देश में देखा जाता है.

mumbailive

2. ईब आले ऊ

इस मूवी में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति दिल्ली में बंदरों को भगाने के लिए नौकरी पर रखा गया है, लेकिन बाद में उस व्यक्ति को बंदरों के लक्षण पसंद आने लगते हैं और वो ख़ुद को बंदर में ट्रांसफॉर्म कर लेता है. ये फ़िल्म हमारे समाज में तथाकथित ‘निम्न वर्ग‘ द्वारा सामना किए जाने वाले उत्पीड़न पर एक टिप्पणी है. मूवी को 70वें बर्लिन इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए भी चुना गया था.

thewire

3. अज्जी

इस मूवी में एक पॉवरफुल व्यक्ति एक टीनेज लड़की का यौन उत्पीड़न करता है और पुलिस पीड़ित की मदद से इंकार कर देती है. इसके बाद लड़की की दादी इस पूरे मामले को अपने हाथों में ले लेती हैं. वो यौन उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति को ख़ुद सज़ा देने और इसका बदला लेने का फ़ैसला लेती हैं. मूवी में सुषमा देशपांडे, अभिषेक बनर्जी और सुधीर पांडे लीड रोल्स में हैं.

filmcompanion

ये भी पढ़ें: ‘मसान’ से लेकर ‘उड़ान’ तक, इन 8 फ़िल्मों में दिखती है हमारे देश के गांव-कस्बों की सुंदरता 

4. द लिफ्ट बॉय

इस मूवी में एक 24 साल का लड़का दिखाया गया है, जो अपने इंजिनियरिंग के एग्ज़ाम की तैयारी कर रहा है. उसे अपने पिता के बीमार पड़ने पर एक लिफ्ट बॉय की नौकरी करनी पड़ती है. द लिफ्ट बॉय प्रेरणाओं, सपनों और संघर्षों की कहानी है. इसमें मोइन ख़ान और नायला मसूद लीड रोल्स में हैं.

imdb

5. भावेश जोशी सुपरहीरो

ये फ़िल्म तीन दोस्तों की कहानी बताती है, जो मुंबई में भ्रष्टाचार और मुंबई में बाकी समस्याग्रस्त चीज़ों से लड़ने का फ़ैसला करते हैं. लेकिन वो घातक अपराधियों और पुलिस के साथ झगड़े में उलझ जाते हैं. इसमें हर्षवर्धन कपूर, निशिकांत कामत, आशीष वर्मा और प्रियांशु पेनयुली लीड रोल्स में हैं.

Underrated Films On Netflix
dnaindia