Undertaker in Akshay Kumar Khiladiyon Ka Khiladi: साल 1996, अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज़ हुई. 90s Kids के बीच इस मूवी का अलग ही क्रेज़ था. वजह थी सबका फ़ेवरेट WWE पहलवान अंडरटेकर फ़िल्म में था. ऐसा हम मासूमों को लगता था. वो तो जवानी आने के बाद मालूम पड़ा कि अपने साथ बेईमानी हुई. फ़िल्म में तो नकली अंडरटेकर था. (Story Of Two Undertakers Brian Lee and Mark Callawaystory)

ख़ैर, मूवी को आए 27 साल का लंबा अरसा गुज़र चुका है. तो हमने सोचा क्यों ना आज आपको उस नकली अंडरटेकर की असली कहानी बता दी जाए.

कौन था अक्षय कुमार की फ़िल्म का नकली अंडरटेकर?

जिस अंडरटेकर को अक्षय कुमार ने फ़िल्म में पटक-पटक कर मारा था, वो अंडरटेकर का डुप्लीकेट ‘ब्रायन ली’ (Brian Lee) था. ब्रायन साल 1988 से प्रो-रेसलर रहे थे. उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स रेसलिंग एसोसिएशन और स्मोकी माउंटेन रेसलिंग जैसे प्रमोशन के लिए रेसलिंग की थी. साल 1994 में वो ख़ुद WWF (वर्ल्ड रेसलिंग फ़ेडरेशन, जो बाद में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE बन गया) का हिस्सा बने.

Undertaker in Akshay Kumar Khiladiyon Ka Khiladi

अंडरटेकर बन कर अंडरकटेकर से भिड़े (Undertaker vs Undertaker)

ब्रायन ली WWE में नकली अंडरटेकर का क़िरदार निभाया करते थे. WWE ने एक ऑन स्क्रीन कहानी के तहत अंडरटेकर का डुप्लीकेट बनाया. जहां असली अंडरटेकर मार्क कॉलावे और नकली अंडरटेकर ब्रायन ली के बीच मुकाबला हुआ. दो-दो अंडरटेकर की इस सुपरहिट कहानी को अमेरिका में बहुत लोकप्रियता मिली और WWE को काफी फायदा मिला. (Who played the role of imposter undertaker in WWE)

स्टोरी लाइन के हिसाब से रियल ‘द अंडरटेकर’ को 1994 के रॉयल रंबल में योकोज़ुना ने हराया. इसके बाद से वो रिंग में नहीं आए. कहा गया कि अंडरटेकर को चोट लग गई है. फिर टेड डिबिएस ने रिंग में नया अंडरटेकर उतार दिया. दावा किया कि अंडरटेकर अब उनकी ओर से लड़ेगा. कई फ़ाइट्स भी लड़ीं. मगर फिर असली अंडरटेकर की वापसी होती है, जो अपने डुप्लीकेट को हराता है.

इस कहानी के बाद तो मार्क कॉलावे यानी असली अंडरटेकर तो सुपरस्टार बन गए लेकिन नकली अंडरटेकर ब्रायन ली को काम नहीं मिला.

अचानक कहां गायब हो गए

ब्रायन ली की बॉलीवुड एंट्री बेहद ख़ास थी. ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फ़िल्म का वो मेन आकर्षण थे. सालों तक लोगों को यक़ीन नहीं हुआ कि फ़िल्म में असली की बजाय नकली अंडरटेकर है. कुछ तो आज भी यक़ीन नहीं कर पाते. हालांकि, इस फ़िल्म के बाद वो दोबारा स्क्रीन पर नज़र नहीं आए.. WWE में भी उन्हें काम मिलना बंद हो गया.

ऐसे में उसने लोगों से उधार लेना शुरू कर दिया. वो ड्रग्स और धोखाधड़ी के मामलों में पकड़े गए. ऐसे में ओरिजनल अंडरटेकर ने WWE से अनुरोध किया कि वो ब्रायन ली को इस नाम का इस्तेमाल करने से रोके.

WWE ने इसे गंभीरता से लिया और ब्रायन ली पर अंडरटेकर के नाम या वेशभूषा के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी. साल 2003 में उन्होंने रेसलिंग से सन्यांस ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 56 साल का ये पहलवान अब अमेरिका में फ़िटनेस क्लब में काम करता है और नए पहलवानों को ट्रेनिंग देता है.

ये भी पढ़ें: 80 साड़ियां, 6 महीने की मेहनत… नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने किन्नर के रोल के लिए ख़ुद को ऐसे किया तैयार